Vistaar NEWS

BCCI Prize Money: रोहित-विराट को पांच, शुभमन को 1 करोड़… ऐसे बंटेगे 125 करोड़ रुपए

T20 World Cup Prize Money

BCCI Prize Money

BCCI Prize Money: टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम पर रुपयों की जमकर बारिश हुई है. भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने मुंबई में हुई विक्ट्री परेड के बाद रोहित ब्रिगेड को 125 करोड़ रुपये का चेक प्राइज के रूप में दिया है. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बताया कि ये प्राइज मनी खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ, कोच और चयनकर्ताओं के बीच बांटी जाएगी. वहीं, अब 125 करोड़ रुपए की प्राइज मनी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है.

इंडियन एक्सप्रेस अखबार में छपी रिपोर्ट के अनुसार, 125 करोड़ की इनामी राशि में से 15 सदस्यीय टीम के सभी खिलाड़ियों को पांच-पांच करोड़ रुपए मिलेंगे. इसके अलावा हेड कोच राहुल द्रविड़ को भी 5 करोड़ रुपए दिए जाएंगे. वहीं बैटिंग कोच विक्रम राठौड़, बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे और फील्डिंग कोच टी. दिलीप को 2.5-2.5 करोड़ रुपये की प्राइज मनी मिलेगी. इसके अलावा चार रिजर्व खिलाड़ियों शुभमन गिल, रिंकू सिंह, आवेश खान और खलील अहमद को भी 1-1 करोड़ रुपए मिलेंगे.

ये भी पढ़ेंः मणिपुर पहुंचे राहुल गांधी, हिंसा प्रभावितों से की मुलाकात, कांग्रेस ने प्रधानमंत्री की विदेश यात्रा पर उठाए सवाल

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारतीय टीम के तीन फिजियो, 3 थ्रो डाउन स्पेशलिस्ट, 2 मसाज थेरेपिस्ट के अलावा स्ट्रेंथ एवं कंडीशनिंग कोच को भी 2-2 करोड़ रुपये मिलेंगे. जबकि अजीत अगरकर की अगुवाई वाली पांच सदस्यीय चयन समिति के प्रत्येक मेम्बर को 1-1 करोड़ रुपये मिलेंगे. इसके अलावा टीम के वीडियो एनालिस्ट, लॉजिस्टिक्स मैनेजर और अन्य स्टाफ मेम्बर्स के बीच बाकी के रुपए बांटे जाएंगे.

भारत ने जीता दूसरा टी-20 वर्ल्ड कप

भारतीय टीम शनिवार (29 जून) को बारबाडोस में खेले गए फाइनल मैच में साउथ अफ्रीका को हराकर दूसरी बार टी20 की वर्ल्ड चैंपियन बनी है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने टीम को ट्रॉफी सौंपी. 17 साल बाद यह पहला मौका है जब भारत ने टी20 वर्ल्ड कप को अपने नाम किया है. इससे पहले 2007 में धोनी की कप्तानी में भारत ने पहली बार टी20 वर्ल्ड कप जीता था.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 15 सदस्यीय भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज.

ट्रैवलिंग रिजर्व: रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान, शुभमन गिल.

Exit mobile version