BCCI On Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट में पिछले कुछ दिनों से एक ही चर्चा जोरों पर थी—क्या टेस्ट क्रिकेट में खराब प्रदर्शन के कारण गौतम गंभीर की छुट्टी होने वाली है? कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि बीसीसीआई ने वीवीएस लक्ष्मण से टेस्ट कोच बनने के लिए संपर्क किया है. अब इन सभी दावों पर बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने चुप्पी तोड़ी है और स्थिति साफ कर दी है.
सारी बातें केवल अफवाह
न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान देवजीत सैकिया ने साफ कर दिया है कि बोर्ड ने कोच बदलने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया है. उन्होंने कहा, “अभी जो रिपोर्ट्स चल रही हैं, वे पूरी तरह गलत और सिर्फ़ अंदाज़े पर आधारित हैं. कुछ जाने-माने मीडिया आउटलेट्स द्वारा छापे जाने के बावजूद, इन दावों में कोई सच्चाई नहीं है. BCCI इन दावों को साफ तौर पर खारिज करता है और उसने ऐसा कोई कदम नहीं उठाया है. ये रिपोर्ट्स सिर्फ़ अंदाज़े और कल्पना पर आधारित हैं, तथ्यात्मक रूप से गलत हैं, और पूरी तरह से बेबुनियाद हैं.”
On rumours of former Indian Cricketer VVS Laxman being the next coach of Indian Cricket Team, BCCI secretary Devajit Saikia speaks to ANI, he says "The reports currently circulating are entirely inaccurate and purely speculative. Despite being carried by some reputed media… pic.twitter.com/bPnGwG2Qo6
— ANI (@ANI) December 28, 2025
यह भी पढ़ें: ‘अच्छा बॉल डालता है, मेहनत कर’, गुजरात के स्पिनर ने बताया विराट कोहली से क्या मिली सलाह
क्यों उठी थीं कोच बदलने की मांगें?
गौतम गंभीर की कोचिंग और उनके भविष्य पर सवाल उठने के पीछे मुख्य कारण टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम का हालिया प्रदर्शन रहा है. भारत को पिछले साल घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 और इस साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में 0-2 से क्लीन स्वीप झेलना पड़ा.
इन हारों के कारण भारत की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुँचने की उम्मीदों को गहरा झटका लगा है. टीम के इस प्रदर्शन के बाद वीवीएस लक्ष्मण को कोच बनाने की मांग उठ रही थी. लेकिन अब इस बयान से आगे की तस्वीर साफ हो गई है.
