BCCI: भारत और पाकिस्तान तनाव के बाद ऐसा दावा किया जा रहा था कि बीसीसीआई इस साल होनो वाले एशिया कप में हिस्सा नहीं लेगी. लेकिन अब BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने इन दावों पर अपना बयान दिया है. उन्होंने इन रिपोर्ट्स को खारिज करते हुए कहा कि इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है. साथ उन्होंने यह भी कहा कि एसीसी से हटने की कोई बात नहीं हुई है.
BCCI सचिव ने किया खारिज
BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने रिपोर्ट्स को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा, “हमें इस बारे में पता चला कि कई रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि बीसीसीआई ने एशिया कप और महिला इमर्जिंग टीम एशिया कप में भाग ना लेने का फैसला किया है. ऐसी खबरों में कोई सच्चाई नहीं है, क्योंकि अभी तक बीसीसीआई ने आगामी एसीसी आयोजनों के संबंध में ना तो कोई चर्चा की है और ना ही कोई कदम उठाया है, एसीसी को कुछ लिखना तो दूर की बात है.”
उन्होंने आगे कहा, “मौजूदा समय हमारा पूरा ध्यान आईपीएल और उसके बाद होने वाली इंग्लैंड सीरीज (पुरुष और महिला दोनों) पर है. एशिया कप या किसी अन्य एसीसी इवेंट का मुद्दा किसी भी स्तर पर चर्चा के लिए नहीं आया है, इसलिए इस पर कोई भी खबर या रिपोर्ट पूरी तरह से अटकलबाजी और काल्पनिक है.”
रिपोर्ट्स में हुआ था दावा
हाल ही में मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि भारत और पाकिस्तान तनाव के बाद भारतीय टीम इस साल सितंबर में होने वाले एशिया कप 2025 और उससे पहले श्रीलंका में होने वाले महिला इमर्जिंग टीम एशिया कप से भारत अपना नाम वापस ले सकता है. एसीसी और पीसीबी में पाकिस्तान के गृह मंत्री पद संभालते हैं. इसके चलते ऐसी खबरों में तेजी आई. बता दें कि सितंबर में होने वाले पुरुष एशिया कप जो टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. इसकी मेजबानी भारत करेगा.
यह भी पढ़ें: LSG vs SRH: दिग्वेश राठी पर BCCI का सख्त एक्शन, एक मैच का बैन और जुर्माना, अभिषेक शर्मा पर भी गिरी गाज
