Vistaar NEWS

“पाकिस्तान के साथ आगे भी नहीं खेलेंगे”, पहलगाम आतंकी हमले के बाद BCCI का बड़ा ऐलान

Rajeev Shukla

राजीव शुक्ला

BCCI: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. मंगलवार को हुए इस हमले में 28 निर्दोष लोगों की जान चली गई, जबकि 17 लोग घायल हो गए. इस हमले के बाद सभी में आक्रोश है. इस हमले पर बीसीसीआई ने एक्स पर पोस्ट कर हमले की निंदा की और जान गवाने वाले लोगों के लिए संवेदना व्यक्त की. राजीव शुक्ला ने भी हमले के बाद पाकिस्तान के साथ क्रिकेट पर बीसीसीआई का रुख साफ कर दिया.

BCCI सरकार के रुख के साथ

BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने घटना पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हम पीड़ितों के साथ हैं और इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हैं. जब उनसे पूछा गया कि क्या भारत को पाकिस्तान के साथ क्रिकेट संबंध पूरी तरह खत्म कर देने चाहिए, तो उन्होंने स्पष्ट किया कि BCCI हमेशा सरकार के रुख का पालन करता है.

उन्होंने कहा, “हम पहले भी सरकार के निर्देश पर पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज नहीं खेलते थे और आगे भी नहीं खेलेंगे.” हालांकि, उन्होंने यह भी जोड़ा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की प्रतियोगिताओं में भाग लेना भारत की बाध्यता होती है, इसलिए भारत-पाक मुकाबले सिर्फ ICC टूर्नामेंट्स में ही होते हैं.

भारत-पाक क्रिकेट संबंधों का इतिहास

भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी द्विपक्षीय वनडे सीरीज 2012-13 में हुई थी, जब पाकिस्तान ने भारत का दौरा किया था. तब 2 मैचों की टी20 सीरीज भी खेली गई थी. भारत ने आखिरी बार 2007 में पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज खेली थी. 2023 में पाकिस्तान की टीम वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत आई थी, लेकिन दोनों देशों के बीच क्रिकेट संबंध तनावपूर्ण ही रहे हैं. हाल ही में भारतीय टीम ने 2025 की चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था, जिससे ICC को दुबई में तटस्थ स्थल का प्रावधान करना पड़ा.

Exit mobile version