Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की उलटी गिनती शुरु हो चुकी है. अगले महीने 8 सितंबर से टूर्नामेंट की शुरुआत हो जाएगी. इस साल का एशिया कप टी20 फॉर्मेंट में खेला जाएगा. अभी बीसीसीआई ने एशिया कप के लिए भारत की टीम का ऐलान नहीं किया है. लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो 19 अगस्त को टीम का ऐलान किया जा सकता है.
भारतीय टीम के कप्तान सुर्यकुमार यादव भी बेंगलुरु से इस मीटिगं में शामिल होने मुंबई आएंगे. फिलहाल भारतीय कप्तान एमसीए में ट्रेनिंग कर रहे हैं. मुंबई में सूर्या सेलेक्टर्स के साथ मिलकर एशिया कप के लिए टीम का चुनाव करेंगे. खबरों की मानें तो एशिया कप में उन सभी खिलाड़ियों को पूल किया जाएगा, जो 2026 वर्ल्ड कप के लिए संभावित हैं.
एशिया कप 2025 में भारत का शेड्यूल
एशिया कप 2025 की शुरुआत 8 सितंबर को अफगानिस्तान और हांग कांग के मुकाबले के साथ होगी. सभी मुकाबले अबू धाबी और दुबई में खेले जाएंगे. भारतीय टीम अपना पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलेगी. इसके बाद भारतीय टीम 14 सितंबर को चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खेलेगी. ग्रुप ए में भारतीय टीम के साथ पाकिस्तान, यू्एई और ओमान को रखा गया है.
यह भी पढ़ें: Virat Kohli: टी20 में विराट कोहली को डेविड वॉर्नर ने पछाड़ा, टॉप-5 की ऑलटाइम लिस्ट से भारतीय दिग्गज हुए बाहर
एशिया कप के लिए भारत की संभावित टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह/प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल
