Vistaar NEWS

अब ICC इवेंट में भी नहीं होगा भारत और पाकिस्तान का मैच, BCCI उठा सकती है बढ़ा कदम

IND vs PAK

IND vs PAK

BCCI: पहलगाम आतंकी हमले के बाद देश में पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश चरन पर पहुंच चुका है. इसी बीच बीसीसीआई ने आईसीसी को एक चिट्ठी लिखकर आईसीसी इवेंट्स में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैचों पर रोक लगाने की मांग की है. लगभग हर बार आईसीसी इवेंट में पाकिस्तान और भारत को एक ही ग्रुप का हिस्सा बनाया जाता है. जिसके कारण हर बार दोनों टीम मैच खेलती हैं.

क्रिकबज की रिपोर्ट की मानें तो बीसीसीआई ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद से अपील की है कि भारत और पाकिस्तान को किसी भी बड़े टूर्नामेंट में एक ही ग्रुप में न रखा जाए. हालांकि, ‘क्रिकबज’ की एक रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ऐसी किसी जानकारी से इनकार किया है. इससे साफ होता है कि फिलहाल कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है.

हर फैसले में सरकार के साथ

बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने मीडिया से बातचीत में स्पष्ट किया कि बोर्ड सरकार की सलाह पर ही आगे कोई निर्णय लेगा. उन्होंने कहा, “हम सरकार के निर्देशों के अनुसार ही कोई कदम उठाएंगे.” इससे यह साफ हो गया है कि बीसीसीआई को इस मामसे पर सरकार का हर एक फैसला मंजूर है. इस बातचीत में शुक्ला ने यह भी कहा था कि जो पहले से सीरीज नहीं खेली जा रही. वो भी आगे नहीं खेली जाएगी.

यह भी पढ़ें: पहलगाम हमले पर दानिश कनेरिया ने पाक पीएम को घेरा, पीएम मोदी की जमकर की तारीफ

Exit mobile version