IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जारी 5 मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट लंडन के ओवल में 31 जुलाई से खेला जाएगा. मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ रहने के बाद सीरीज में फिलहाल इंग्लैंड के पास 2-1 की बढ़त है. ओवल टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने टीम का ऐलान कर दिया है. आखिरी टेस्ट में मेजबानों ने कई बदलाव किए हैं. कप्तान स्टोक्स के साथ आर्चर और कार्स टीम से बाहर हो गए हैं. टीम की कमान ओली पोप को सौंप दी गई है.
ओवल टेस्ट से स्टोक्स बाहर
ओवल टेस्ट से एक दिन पहले इंग्लैंड ने टीम का ऐलान कर दिया है. टीम सेलेक्शन ने सभी को चौंका दिया है. कप्तान बेन स्टोक्स के साथ जोफ्रा आर्चर, ब्राइडन कार्स और लियम डॉसन ओवल टेस्ट से बाहर हो गए हैं. स्टोक्स को कंधे में चोट लगी है, जिसके चलते वे बाहर हो गए हैं. उनकी जगह बाएं हाथ के युवा बल्लेबाजी जैकेब बेथेल को टीम में शामिल किया गया है. अपनी चोट पर स्टोक्स ने कहा, “मैं ज़ाहिर तौर पर निराश हूँ. मेरे दाहिने कंधे में काफ़ी चोट आई है.”
बेन स्टोक्स की जगह ओली पोप टीम की कमान संभालेंगे. इसके साथ जोफ्रा आर्चर, ब्राइडन कार्स और लियम डॉसन की जगह गस एटकिंसन, जैमी ओवरटन और जोश टंग को टीम में शामिल किया गया है. यह बदलाव टीम को भारी पड़ सकते हैं. पहले से ही कमजोर टीम अब और भी कमजोर हो गई है. जो भारत के लिए फायदेमंद हो सकती है.
यह भी पढ़ें: ICC Ranking: मैनचेस्टर टेस्ट के बाद आईसीसी रैंकिंग में रवींद्र जडेजा को हुआ फायदा, जायसवाल को हुआ नुकसान
आखिरी टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रुक, जैकब बेथेल, जेमी स्मिथ, क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जैमी ओवरटन, जोश टंग
