RCB vs KKR: आज बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के आईपीएल 2025 का 59वां मैच खेला जाएगा. भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते आईपीएल को एक हफ्ते के लिए सस्पेंज किया गया था. आज के मैच के साथ ही आईपीएल फिर से शुरु हो रहा है. दोनों टीम के अब तक प्रदर्शन की बात करें तो आरसीबी प्लेऑफ की रेस में आगे चल रही है. वहीं, केकेआर के लिए आरसीबी के खिलाफ जीत जरूरी है. टीम को प्लेऑफ में जाने के लिए बचे हुए सभी मैच जीते हैं.
इस सीजन का पहला मैच भी आरसीबी और केकेआर के बीच खेला गया था. जिसमें आरसीबी ने दमदार जीत दर्ज की थी. अब इस मैच में आरसीबी को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. क्योंकि चिन्नास्वामी में खेले गए पिछले 5 मैचों में केकेआर ने आरसीबी को मात दी है. आरसीबी आज इस मैच को जीतकर रिकॉर्ड को बदलना चाहेगी.
हेड टू हेड रिकॉर्ड
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अब तक 35 मैच खेले गए हैं, जिसमें से केकेआर ने 20 और आरसीबी ने 15 मैचों में जीत दर्ज की है.
दोनों टीम की संभावित प्लेइंग 11
आरसीबी: जैकब बेथेल / फिल साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, लुंगी एनगिडी / जोश हेजलवुड, यश दयाल
केकेआर: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, रोवमैन पॉवेल, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा.
यह भी पढ़ें: Team India A: इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया ए टीम का हुआ ऐलान, किशन-करुण की हुई एंट्री, इस खिलाड़ी को मिली कमान
