Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की उल्टी गिनती शुरु हो चुकी है. अगले महीने 9 सितंबर से एशिया कप का एक्शन देखने को मिलेगा. इस कॉन्टीनेन्टल टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें तैयारियों में जुटी हुई हैं. लेकिन अब एशिया कप से पहले मैचों के समय में बड़ा बदलाव हुआ है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद अब एशिया कप में भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत देखने को मिलेगी. दोनों देशों के बीच यह मैच 14 सितंबर को खेला जाएगा.
समय में हुआ बदलाव
पहले एशिया कप 2025 के मैच भारतीय समयअनुसार शाम 7.30 बजे से खेले जाने थे. जो अब बदल दिया गया है. अब एशिया कप के मुकाबले भारतीय समयअनुसार रात 8 बजे शुरु होंगे. मैचों के समय को आधे घंटे आगे बढ़ा दिया गया है. यह बदलाव सभी मैचों के लिए लागू होगा. बताया जा रहा है कि यह बदलाव यूएई में गर्मी को देखते हुए लिया गया है. गरम कंडीशन में खिलाड़ियों को मैदान में अपना बेस्ट देने में समस्या हो सकती है. इसलिए समय को थोड़ा आगे बढ़ा दिया गया है. हालांकि एशिया कप में सभी देश इस गर्मी को झेलने में पूरी तरह से सक्षम हैं.
एशिया कप 2025 के लिए भारत की टीम
सूर्य कुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रित बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह
यह भी पढ़ें: ICC Women’s World Cup की ट्रॉफी पहुंची इंदौर, शहर में खेले जाएंगे टूर्नामेंट के 5 मैच, जानिए शेड्यूल
एशिया कप में भारत का शेड्यूल
10 सितंबर- बनाम यूएई
14 सितंबर- बनाम पाकिस्तान
19 सितंबर – बनाम ओमान
