Vistaar NEWS

ऑस्ट्रेलिया में हार के बाद Rohit-Virat और गंभीर का भविष्य क्या होगा? रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

Team India

रोहित-कोहली और गंभीर का भविष्य क्या होगा?

Team India: हाल ही में खत्म हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम का प्रदर्शन खराब रहा. टीम इंडिया ने 10 साल बाद 3-1 से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज गवा दी. इससे पहले भी भारतीय टीम को न्यूजीलैंड ने घरेलू सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया. टीम इंडिया के इस खराब प्रदर्शन से सीनियर खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ पर सवाल उठना तो लाजमी है.

भारत को मिल रही लगातार शर्मनाक हार टीम के हेड कोच गौतम गंभीर को भी सवालों के घेरे में खड़ा करती हैं. गंभीर का कोचिंग करियर आईपीएल में शामदार रहा है. आईपीएल 2024 में ही कोलकाता नाइट राइडर्स ने 10 साल बाद खिताब अपने नाम किया था. श्रीलंका के खिलाफ वनडे, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार ने कोच गंभीर की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.

क्या हटाए जाएंगे गंभीर?

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के बाद जल्द ही बीसीसीआई एक रिव्यू मीटिंग करने वाली है. इसमें टीम के लगातार खराब प्रदर्शन, चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड दौरे को लेकर बातचीत की जा सकती है. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने IANS से बातचीत में बताया, “हां, रिव्यू मीटिंग होगी, लेकिन किसी को हटाया नहीं जाएगा. एक सीरीज में बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के लिए आप कोच को हटा नहीं सकते. गौतम गंभीर कोच बने रहेंगे और विराट-रोहित इंग्लैंड सीरीज में खेलेंगे. फिलहाल पूरा ध्यान चैंपियंस ट्रॉफी पर है.”

यह भी पढ़ें: आखिरी बार रणजी ट्रॉफी में कब खेले थे Virat Kohli और Rohit Sharma? अगले सत्र में घरेलू क्रिकेट खेलने पर होंगी नजरें

रोहित-कोहली का खराब रहा था दौरा

विराट कोहली ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच की दूसरी पारी में शतक जड़ा था. उसके बाद उनका बल्ला पूरे दौरे पर शांत रहा. रोहित शर्मा ने तीन मैचों की 5 पारियों बड़ा ही शर्मनाक प्रदर्शन किया. इस दौरे पर रोहित केवल 31 रन बना सके. रोहित की फॉर्म इतनी खराब थी कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने उनसे ज्यादा रन बना दिए.

खराब फोर्म के चलते रोहित को सिडनी टेस्ट से बाहर कर दिया गया था. अब सेलेक्टर्स विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट में भविष्य पर चर्चा कर सकते हैं. दोनों दिग्गज इंग्लैंड दौरे से बाहर हो सकते हैं, लेकिन अगर बीसीसीआई अधिकारी की बात सही रहती है तो रोहित-कोहली जुलाई में होने वाली इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का हिस्सा हो सकते हैं.

Exit mobile version