Mary Kom: छह बार की विश्व चैम्पियन मुक्केबाज एम सी मैरी कॉम ने बॉक्सिंग से संन्यास लेने की खबरों का खंडन किया है. मैरी कॉम ने कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया और उनका अभी संन्यास का कोई इरादा नहीं है. दरअसल, डिब्रूगढ में बुधवार को एक कार्यक्रम के दौरान मैरी कॉम के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स में उनके संन्यास की खबरें आने लगी थीं. मैरी कॉम ने कहा था कि उम्र का बंधन होने के कारण अब वह ओलंपिक नहीं खेल सकेंगी.
लंदन ओलंपिक 2012 की कांस्य पदक विजेता मैरी कॉम ने कहा ,‘‘मीडिया के मेरे दोस्तों, मैने अभी तक संन्यास की घोषणा नहीं की है और मेरे बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया, जब भी मुझे संन्यास का ऐलान करना होगा तो मैं खुद सभी को बताऊंगी’.’
STORY | I have not announced retirement: Mary Kom
READ: https://t.co/J9F6az5vS4
(File Photo) @MangteC pic.twitter.com/NkOh9KrrBB
— Press Trust of India (@PTI_News) January 25, 2024
न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए मैरी कॉम ने कहा ,‘‘मैने कुछ मीडिया रिपोर्ट देखी हैं जिनमें कहा गया कि मैने खेल को अलविदा कह दिया जो सही नहीं है.’’ उन्होंने कहा , ‘‘मैं 24 जनवरी को डिब्रूगढ में एक स्कूल के कार्यक्रम में भाग ले रही थी, जहां मैं बच्चों की हौसलाअफजाई कर रही थी. मैने कहा था कि मेरे भीतर अभी भी खेलों में नयी ऊंचाइयां छूने की भूख है लेकिन ओलंपिक में उम्र की सीमा होने से मैं भाग नहीं ले सकती हूं. हालांकि, मैं खेलना जारी रख सकती हूं और मेरा फोकस फिटनेस पर है.”
41 वर्षीय मेरीकोम ने आगे कहा, ‘‘मैं जब भी संन्यास का फैसला लूंगी, सभी को बताऊंगी. कृपया अपनी खबर दुरूस्त कर लें.’’ बता दें कि अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ के नियमों के तहत ओलंपिक जैसी एलीट स्पर्धा में 40 वर्ष तक की उम्र के ही पुरूष और महिला मुक्केबाज भाग ले सकते हैं.