IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज आज से चेन्नई में शुरू हो गई है. पहले टेस्ट में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंजबाजी करने का फैसला किया है. भारतीय क्रिकेट टीम आज 40 दिन के बाद मैदान पर उतरी है. इस वजह से एक ओर फैंस में अलग उत्साह देखने को मिला और वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर इस सीरीज का विरोध भी देखने को मिल रहा है. दरहसल, कई फैंस ने सोशल मीडिया पर #BoycottBangladeshCricket के साथ इस सीरीज के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की. उनकी नाराजगी बांग्लादेश में हिन्दुओं के खिलाफ हो रही हिंसा थी और उनका कहना है कि बीसीसीआई को ये सीरीज नहीं करानी चाहिए थी.
#BoycottBangladeshCricket हैशटैग के साथ चला ट्रेंड
भारत और बांग्लादेश के बीच इस टेस्ट सीरीज को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर #BoycottBangladeshCricket ट्रेंड कर रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कई यूजर्स ने बांग्लादेश में हिन्दुओं के खिलाफ हो रही हिंसा के चलते इस सीरीज को रद्द करने की मांग की है. दरअसल, बांग्लादेश में हाल ही में हिन्दू समुदाय पर हमले हुए हैं. इसके चलते भारतीय फैंस खासे नाराज नजर आ रहे हैं और इस सीरीज का बहिष्कार करने की मांग कर रहे हैं.
No Black Armband for Bangladesh Hindus but took Knee for Black Lives Matter 😏#INDvBAN | #BoycottBangladeshCricket pic.twitter.com/OmeDQNNDie
— Kriti Singh (@kritiitweets) September 19, 2024
एक यूजर ने ब्लैक लाइव्स मैटर मूवमेंट के प्रति क्रिकेटर्स द्वारा 2021 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान दिखाए गए समर्थन की तुलना बांग्लादेश के हिंदुओं के साथ की और कहा ब्लैक लाइव्स मैटर मूवमेंट के लिए घुटने टेककर समर्थन और हिंदुओं के लिए एक आर्मबैंड भी नहीं.
This is how the Killers of Hindus are welcomed in Hindu Majority Country. Shame on you @BCCI
& @JayShah
I request to all Hindus to boycott the #INDvBAN Match  #BoycottBangladeshCricket pic.twitter.com/LP8JlbfeDV
— Adv. Vivek Shukla (@vivekcool007) September 18, 2024
एक यूजर ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम का स्वागत वाला विडियो पोस्ट कर लिखा कि हिंदुओं की हत्या करने वालों का ऐसे स्वागत. वहीं एक यूजर ने लिखा कि क्रिकेट हिंदू जीवन से अधिक महत्वपूर्ण है.
Cricket is more important than Hindu lives I guess 👍🏻😑#INDvBAN #Cricket @theAshleyMolly #BoycottBangladeshCricket pic.twitter.com/xewwkyhX5g
— News 24×7🇮🇳 (@News2406) September 19, 2024
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ Virat Kohli के निशाने पर होंगे ये 5 बड़े रिकॉर्ड्स