Vistaar NEWS

बुमराह फिर No.1, जायसवाल की बड़ी छलांग, पर्थ में जीत के बाद भारतीय खिलाड़ियों को टेस्ट रैंकिंग में हुआ फायदा

Jasprit Bumrah

जसप्रीत बुमराह

ICC Test Ranking: भारतीय खिलाड़ियों को टेस्ट रैंकिंग में बड़ा फायदा हुआ है. आईसीसी ने टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी हैं. पर्थ टेस्ट में अच्छे प्रदर्शन के बाद भारतीय खिलाड़ी को रैंकिंग में फायदा हुआ है.  कप्तान जसप्रीत बुमराह टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन बन गए हैं. बुमराह के साथ जायसवाल, कोहली, अश्विन को भी फायदा हुआ है.

बुमराह बने नंबर वन

भारतीय टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन बन गए हैं. बुमराह पहले तीन नंबर पर थे, अब 833 रेटिंग पॉइंट के साथ पहले मंबर पर आ गए हैं. ये बुमराह की ऑल टाइम रेटिंग हैं. बुमराह ने पर्थ में खेले पहले टेस्ट में बुमराह ने 8 विकेट निकाले और मैन ऑफ द मैच रहे.

जायसवाल ने लगाई बड़ी छलांग

युवा यशस्वी जायसवाल ने भी बड़ी छलांग लगाई है. जायसवाल अब 825 रेटिंग पॉइंट के साथ रैंकिंग में दूसरे स्थान पर आ गए हैं. जायसवाल ने पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में 161 रन की बड़ी पारी खेली, जिससे वे को रैकिंग में बड़ी छलांग लगाई है. जायसवाल के साथ-साथ पंत भी 6 नंबर पर बने हुए हैं. पंत ने पर्थ टेस्ट में खास प्रदर्शन नहीं किया था, पर उनको रैंकिंग में कोई नुकसान नहीं हुआ.

विराट कोहली को भी टेस्ट रैंकिंग में फायदा हुआ है. कोहली अब 13वीं रैंकिंग पर पहुंच गए हैं.  कोहली पर्थ टेस्ट से पहले 22वें नंबर पर थे. कोहली ने दूसरी पारी में टेस्ट करियर का 30वां शतक जड़ दिया, जिसका असर उनकी रैंकिंग पर भी असर दिखा है.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में हिंसक प्रदर्शन के कारण चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर खतरा! हाइब्रिड मॉडल पर जल्द हो सकता है फैसला

अश्विन को कोई नुकसान नहीं

पर्थ टेस्ट में न खेलने वाले रविचंद्रन अश्विन को भी एक रैंकिंग का फायदा हुआ है. अश्विन अब 807 रेटिंग पॉइंट को साथ 4 नंबर पर पहुंच गए हैं. अश्विन को बिना मैच खेले ही फायदा हो गया है. वहीं रविंद्र जडेजा को एक स्थान का नुकसान हुआ है. जडेजा अब 7वें नंबर पर पहुंच गए हैं.

Exit mobile version