Vistaar NEWS

IPL 2026 Auction: ऑक्शन में 25.20 करोड़ में बिके कैमरून ग्रीन, मिलेंगे केवल 18 करोड़, जानें वजह

Cameron Green IPL 2026 Auction

कैमरून ग्रीन

IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन ने इतिहास रच दिया है. उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 25.20 करोड़ रुपये की भारी-भरकम बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया. इसके साथ ही वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं.

लेकिन खास बात यह है कि मिनी ऑक्शन में इतनी बड़ी रिकॉर्ड बोली लगने के बाद भी कैमरून ग्रीन के हाथ में केवल 18 करोड़ रुपये ही लगेंगे. आइए जानते हैं आखिर ऐसा क्यों है और बाकी के 7.20 करोड़ रुपये कहां जाएंगे.

क्यों कटेंगे 7.20 करोड़ रुपये?

BCCI ने विदेशी खिलाड़ियों के लिए एक नया ‘मैक्सिमम फीस’ नियम लागू किया है. यह नियम खास तौर पर मिनी ऑक्शन में विदेशी खिलाड़ियों की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने और भारतीय खिलाड़ियों के हित के लिए बनाया गया है. इस नियम के तहत किसी विदेशी खिलाड़ी की सैलरी एक निश्चित सीमा से ज्यादा नहीं हो सकती. यह सीमा 18 करोड़ की है. इसलिए कैमरून ग्रीन की मैक्सिमम सैलरी 18 करोड़ रुपये ही तय की गई है.

यह भी पढ़ें: 26 मार्च से IPL-2026 महासंग्राम, ऑक्शन में KKR के पास सबसे ज्यादा बजट, PSL से फिर होगा टकराव

बाकी पैसों का क्या होगा?

कोलकाता नाइट राइडर्स को कोई छूट नहीं मिलेगी. उनके पर्स से पूरे 25.20 करोड़ रुपये ही काटे जाएंगे. ग्रीन की सैलरी (18 करोड़) के ऊपर की राशि यानी 7.20 करोड़ रुपये, सीधे BCCI के पास जाएंगे. इस पैसे का इस्तेमाल ‘प्लेयर वेलफेयर प्रोग्राम’ के लिए किया जाएगा. ऑस्ट्रेलिया के कैमरून ग्रीन इससे पहले मुंबई इंडियंस और रॉयल चेलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल चुके हैं.

Exit mobile version