IND vs ENG: आईपीएल के बाद टेस्ट क्रिकेट का रोमांच देखने को मिलेगा. भारतीय टीम 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेने के लिए इंग्लैंड को दौरा करेगी. पहला टेस्ट 20 जून से लीड्स में खेला जाएगा. भारतीय टीम सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड रवाना हो चुकी है. लेकिन इस बार टीम के आगे कई चुनौतियां हैं. सीरीज से पहले स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. टीम में शामिल कई खिलाड़ियों को ज्यादा अनुभव नहीं है. लेकिन टीम के सामने सबसे बड़ा सवाल 2007 के बाद इंग्लैंड में सीरीज जीतने का रहेगा.
2007 में मिली थी आखिरी जीत
भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ इंग्लैंड में आखिरी सीरीज जीत 2007 में मिली थी. तब टीम की कमान राहुल ड्रेविड के हाथों में थी. भारतीय टीम को 3 मैचों की सीरीज में इंग्लैंड को 1- 0 से मात देकर सीरीज जीत दर्ज की थी. तब से अब तक 18 साल हो गए हैं और भारतीय टीम को अपनी दूसरी सीरीज जीत की तलाश है. इन 18 सालों में सीरीज जीतने के सबसे करीब 2021-22 में विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम आई थी.
2022 में जीत के करीब पहुंची टीम
2021 में खेली गई टेस्ट सीरीज में विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया सीरीज जीत के बेहद करीब थी. लेकिन कोविड के चलते टीम की उम्मीदों पर पानी फिर गया. 2021 में 5 मैचों की सीरीज के 4 मैच खेले गए. लेकिन फिर भारतीय कैंप में कोविड का कहर बरसा और सीरीज का आखिरी और निर्णायक टेस्ट अगले साल के लिए स्थगित हो गया. सीरीज 2-2 से बराबर थी और जब आखिरी टेस्ट खेला गया तब कोहली टेस्ट कप्तानी छोड़ चुके थे. आखिरी टेस्ट के ड्रॉ होने से सीरीज बराबरी पर खत्म हो गई.
इंग्लैंड में भारत को 2007 के बाद नहीं मिली जीत
2007- 1-0 से भारत ने सीरीज जीती
2011- 4-0 से इंग्लैंड ने सीरीज जीती
2014- 3-1 से इंग्लैंड ने सीरीज जीती
2018- 4-1 से इंग्लैंड ने सीरीज जीती
2022- 2-2 से सीरीज ड्रॉ रही
टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम
शुबमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मो. सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.
यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप विनर ये श्रीलंकाई खिलाड़ी पाया गया मैच फिक्सिंग का दोषी, IPL में इस टीम का रहा था हिस्सा
इंग्लैंड बनाम भारत टेस्ट सीरीज़
20-24 जून 2025 – पहला रोथसे टेस्ट, हेडिंग्ले
2-6 जुलाई 2025 – दूसरा रोथसे टेस्ट, एजबेस्टन
10-14 जुलाई 2025 – तीसरा रोथसे टेस्ट, लॉर्ड्स
23-27 जुलाई 2025 – चौथा रोथसे टेस्ट, अमीरात ओल्ड ट्रैफर्ड
31 जुलाई-4 अगस्त 2025 – 5वां रोथसे टेस्ट, किआ ओवल
