IPL 2025: दिल्ली हाईकोर्ट ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को रोबोट डॉग चंपक को लेकर नोटिस भेजा है. कोर्ट ने बीसीसीआई को बच्चों की मैगजीन चंपक के नाम पर रोबोट डॉग का नाम रखने को लेकर जबाव मांगा है. मैगजीन चंपक ने डॉग का नाम ‘चंपक’ रखने को उनके ट्रेडमार्क का उल्लंघन बताया है और बीसीसीआई के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.
मैगजीन ‘चंपक’ को दिल्ली प्रेस पत्र प्रकाशन प्राइवेट लिमिटेड 1968 से भारत में प्रकाशित कर रही है. उन्होंने ट्रेडमार्क उल्लंघन को लेकर बीसीसीआई के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर की है. दरहसल, हाल ही में बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 के दौरान ब्रॉडकास्ट टीम में एक रोबोट डॉग को शामिल किया. वोटिंग के बाद इस डॉग का नाम ‘चंपक’ रखा गया. जिसपर आपत्ती जताई जा रही है.
BCCI से चार हफ्ते में मांगा जबाव
दिल्ली हाईकोर्ट की जस्टिस सौरभ बनर्जी ने इस मामले की सुनवाई के दौरान कहा कि चंपक सालों से ही एक मौजूदा ब्रांड का नाम रहा है. इसके साथ ही बीसीसीआई से 4 हफ्तों में जबाव मांगा है. कोर्ट में इस मामले पर अगली सुनवाई 9 जुलाई को होगी.
प्रकाशक के वकील अमित गुप्ता ने कहा कि रोबोट डॉग का नाम ‘चंपक’ रखना उसके पंजीकृत ट्रेडमार्क का उल्लंघन है, क्योंकि चंपक एक जाना-माना ब्रांड है. हालांकि, बीसीसीआई की ओर से पेश हुए सीनियर वकील जे साई दीपक ने इस याचिका का विरोध किया. उनका कहना था कि चंपक एक फूल का नाम है.
