Champions Trophy 2025: आज से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होगा, पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत कल 20 फरवरी को बांग्लैदेश के खिलाफ मुकाबले से करेगी. भारत की प्लेइंग-11 इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में किए प्रयोगों के आधार पर हो सकती है. आइए जानते हैं कैसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग-11.
टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर में किसी भी तरह के बदलाव की संभावना कम है. कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल ओपनिंग का जिम्मा संभालेंगे. इसके बाद तीसर नंबर पर विराट कोहली नजर आएंगा. मिडिल ऑर्डर में श्रेयस अय्यर और केएल राहुल कमान संभाल सकते हैं.
हालांकि, राहुल की जगह पंत को भी मौका दिया जा सकता है. ऑलराउंडर की बात करें तो हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल टीम का हिस्सा हो सकते हैं. गेंदबाजी में कुलदीप यादव और अर्शदीप सिंह के साथ अनुभवी मोहम्मद शमी कमान संभालेंगे.
भारत की संभावित प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह
यह भी पढ़ें: Champions Trophy LIVE: पहले मैच में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड होंगे आमने-सामने, जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और वॉशिंगटन सुंदर.
रिजर्व: यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज और शिवम दुबे.
चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम का शेड्यूल
20 फरवरी- बांग्लादेश, दुबई
23 फरवरी- पाकिस्तान, दुबई
2 मार्च- न्यूजीलैंड, दुबई
