Vistaar NEWS

Champions Trophy 2025: आईसीसी ने जारी किया चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल, इस दिन होगा भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला

Championship Trophy 2025

भारत vs पाकिस्तान

Champions Trophy 2025: आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया है. इस टूर्नामेंट का पहला मैच 19 फरवरी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच में खेला जाएगा. वहीं फाइनल मुकाबला 9 मार्च को लाहौर में होगा. अगर भारतीय टीम फाइनल में जगह बनाती है, तो मैच दुबई में खेला जाएगा. भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला 23 फरवरी को दुबई में खेला जाएगा.

टीम इंडिया के सभी मैच न्यूट्रल वेन्यू पर दुबई में खेले जाएंगे. टूर्नामेंट 19 फरवरी को शुरु होगा और टीम इंडिया 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ दुबई में अपना पहला मैच खेलेगी. इसके बाद हाई वोल्टेज मुकाबले में 23 फरवरी को पाकिस्तान का सामना होगा. इसके बाद 2 मार्च को न्यूजीलैंड से आखिरी लीग स्टेज मैच होगा.

फाइनल और सेमीफाइनल में रिज़र्व डे

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में तीनों नॉकआउट मैचों में रिज़र्व डे रखा गया है. पहला सेमीफाइनल 4 मार्च को दुबई और दूसरा 5 मार्च को लाहौर में खेले जाएंगे. फाइनल मैच 9 मार्च को लाहौर में और अगर टीम इंदिया फाइनल में जगह बनाती है तो दुबई में खेला जाएगा. पाकिस्तान में कुल 9 लीग स्टेज के मैच खेले जाएंगे.

भारत और पाकिस्तान एक ग्रुप में

19 फरवरी से 9 मार्च के बीच कुल आठ टीमों की बीच 15 मैच खेले जाएंगे. ग्रुप ए में पाकिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश को रखा गया है. वहीं, ग्रुप बी में दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और इंग्लैंड को रखा गया है.

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: “विराट इससे पार पाने का तरीका निकाल लेंगे” कोहली की फॉर्म पर बोले कप्तान रोहित शर्मा

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 शेड्यूल

19 फरवरी- पाकिस्तान vs न्यूजीलैंड- कराची

20 फरवरी- बांग्लादेश vs भारत- दुबई

21 फरवरी- अफगानिस्तान vs दक्षिण अफ्रीका- कराची

22 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंड- लाहौर

23 फरवरी- पाकिस्तान vs भारत- दुबई

24 फरवरी- बांग्लादेश vs न्यूजीलैंड- रावलपिंडी

25 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया vs दक्षिण अफ्रीका- रावलपिंडी

26 फरवरी- अफगानिस्तान vs इंग्लैंड- लाहौर

27 फरवरी- पाकिस्तान vs बांग्लादेश- रावलपिंडी

28 फरवरी- अफगानिस्तान vs ऑस्ट्रेलिया- लाहौर

1 मार्च- दक्षिण अफ्रीका vs इंग्लैंड- कराची

2 मार्च- न्यूजीलैंड vs भारत- दुबई

4 मार्च- सेमीफाइनल 1- दुबई

5 मार्च- सेमीफाइनल 2- लाहौर

9 मार्च- फाइनल- लाहौर (जब तक कि भारत क्वालीफ़ाई न कर ले- तब यह दुबई में खेला जाएगा)

10 मार्च- रिज़र्व डे

Exit mobile version