Vistaar NEWS

UAE में हो सकता है Champions Trophy 2025 का आयोजन! इस कारण पाकिस्तान से छिन सकती है मेजबानी

Pakistan

गद्दाफी स्टेडियम

Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत विवादों और अड़चनों से घिरी हुई है. टूर्नामेंट से पहले ही कई समस्याएं उभरकर सामने आ रही हैं, जो इसके पाकिस्तान में आयोजन को मुश्किल बना रही हैं. पाकिस्तान में टूर्नामेंट के तीन मुख्य आयोजन स्थलों—कराची के नेशनल स्टेडियम, लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम और रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम—में निर्माण और मरम्मत का कार्य अब तक पूरा नहीं हो पाया है. आईसीसी को इन स्थानों को 12 फरवरी तक सौंपना है.

गद्दाफी स्टेडियम की स्थिति

लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम को एक सेमीफाइनल और संभावित फाइनल की मेजबानी करनी है. हालांकि, स्टेडियम का प्लास्टर कार्य भी अभी पूरा नहीं हुआ है. ड्रेसिंग रूम, हॉस्पिटैलिटी बॉक्स, फ्लडलाइट्स और बैरिकेड लगाने जैसे काम भी अभी अधूरे हैं.

मौसम भी निर्माण कार्य में बाधा डाल रहा है. कड़ाके की सर्दी और बारिश के कारण मरम्मत और फिनिशिंग का काम धीमा पड़ रहा है. आईसीसी की चेकलिस्ट के अनुसार खिलाड़ियों की सुरक्षा और सुविधा से जुड़ी तैयारियां पूरी करना अभी भी मुश्किल नजर आ रहा है.

UAE में हो सकता है टूर्नामेंट

अगर पाकिस्तान निर्धारित समय में निर्माण कार्य पूरा नहीं कर पाता है, तो टूर्नामेंट को यूएई में स्थानांतरित किया जा सकता है. 2024 का टी20 विश्व कप भी खराब व्यवस्थाओं के कारण आलोचना का शिकार हो चुका है, और अब चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन भी इसी दिशा में जाता दिख रही है.

यह भी पढ़ें: WPL 2025: बड़ौदा-लखनऊ होंगे तीसरे सीजन के मेजबान, 6 फरवरी से शुरू हो सकता है टूर्नामेंट

19 फरवरी से होगी शुरुआत

चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के मुकाबले से होनी है. 9 मार्च तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में हर टीम ग्रुप चरण में तीन मैच खेलेगी. भारत अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलेगा.

Exit mobile version