Vistaar NEWS

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान की मेजबानी पर संकट, तीन स्टेडियमों में नहीं हुआ काम पूरा, डेडलाइन भी हुई पार

Pakistan

गद्दाफी स्टेडियम

Champions Trophy 2025: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है, लेकिन टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहे पाकिस्तान की तैयारियां अब भी पूरी नहीं हो पाई हैं. इस बार टूर्नामेंट का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के तहत हो रहा है, जिसमें भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी. वहीं, पाकिस्तान के लाहौर, कराची और रावलपिंडी में बाकी मुकाबले खेले जाने हैं.

पाकिस्तान के स्टेडियम अब तक अधूरे

पाकिस्तान के तीन प्रमुख स्टेडियम—गद्दाफी स्टेडियम (लाहौर), नेशनल स्टेडियम (कराची), और रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम—अभी तक पूरी तरह तैयार नहीं हैं. ICC लगातार इन तैयारियों पर नजर रख रही है. पहले स्टेडियम निर्माण कार्य की अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2024 तय की गई थी, जिसे अब PCB ने 26 जनवरी 2025 तक बढ़ा दिया है.

गद्दाफी स्टेडियम में अब भी काम जारी

लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम की क्षमता को 35,000 तक बढ़ाया गया है. स्टेडियम में नई कुर्सियां और 480 एलईडी लाइट्स भी लगाई जा रही हैं. अगले हफ्ते तक दो डिजिटल रीप्ले स्क्रीन भी लगने की संभावना है. PCB के अनुसार, यह स्टेडियम जनवरी के अंत तक तैयार हो जाएगा.

आईसीसी ने मेजबान बोर्ड को स्टेडियम तैयार करने की जिम्मेदारी दी है. पिच निर्माण का काम भी मेजबान बोर्ड द्वारा ही किया जाएगा. हालांकि, अगर निर्धारित समय तक स्टेडियम तैयार नहीं होते, तो आईसीसी के पास दूसरे ऑप्शन हैं.

यह भी पढ़ें: “गौतम गंभीर ढोंगी हैं.”- Gautam Gambhir पर KKR के पुराने साथी मनोज तिवारी के बिगड़े बोल

चैम्पियंस ट्रॉफी का शेड्यूल

टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 19 फरवरी को कराची में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. भारत का पहला मुकाबला 20 फरवरी को दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ होगा. 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में महामुकाबला खेला जाएगा. फाइनल मुकाबला 9 मार्च को होगा, जिसके लिए 10 मार्च रिजर्व डे रखा गया है.

Exit mobile version