Vistaar NEWS

Champions Trophy 2025: साउथ अफ्रीका ने नॉकआउट में फिर किया ‘चोक’, लगातार 9वां सेमीफाइनल में भी रुठी रही किस्मत

South Africa Cricket Team

साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम

Champions Trophy 2025: लाहौर में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को 50 रन से हरा दिया. इस हार के बाद साउथ अफ्रीका टूर्नामेंट से बाहर हो हई है. साउथ अफ्रीका की ये वनडे आईसीसी टूर्मानेंट के नॉकआउट में लगातार 9वीं हार है. 1999 के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के बाद 2025 के चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल के बीच साउथ अफ्रीका ने 9 नॉक आउट मैच हारे हैं. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1999 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल टाई रहा था. इस बार भी साउथ अफ्रीका की काली किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया और एक टूर्नामेंट के नॉक आउट से बाहर हो गए.

1998 की चैंपियंस ट्रॉफी को छोड़ दिया जाए तो साउथ आफ्रीका एक भी वनडे टूर्नामेंट के फाइनल में नहीं पहुंची है. लगातार 9 सेमीफाइनल मैचों में साउथ अफ्रीका को हार मिली है. 1988 चैंपियंस ट्रॉफी में साउथ अफ्रीका ने फाइनल में वेस्ट इंडीड को हरा दिया था. चोकर कह जाने वाली साउथ अफ्रीका के नाम केवल एक आईसीसी ट्रॉफी है जो 1998 में जीती थी.

सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका

वर्ल्ड कप 1992- बनाम इंग्लैंड (हार)
चैंपियंस ट्रॉफी 1998- बनाम श्रीलंका (जीत)
वर्ल्ड कप 1999- बनाम ऑस्ट्रेलिया (टाई)
चैंपियंस ट्रॉफी 2000- बनाम भारत (हार)
चैंपियंस ट्रॉफी 2002- बनाम भारत (हार)
चैंपियंस ट्रॉफी 2006- बनाम वेस्टइंडीज (हार)
वर्ल्ड कप 2007- बनाम ऑस्ट्रेलिया (हार)
चैंपियंस ट्रॉफी 2013- बनाम इंग्लैंड (हार)
वर्ल्ड कप 2015- बनाम न्यूजीलैंड (हार)
वर्ल्ड कप 2023- बनाम ऑस्ट्रेलिया (हार)
चैंपियंस ट्रॉफी 2025- न्यूजीलैंड (हार)*

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी में डेविड मिलर ने बनाया सबसे तेज शतक, इस भारतीय दिग्गज का रिकॉर्ड तोड़ा, फिर भी साउथ अफ्रीका को हाथ लगी मायूसी

Exit mobile version