Vistaar NEWS

Champions Trophy 2025: अगले राउंड में क्वालीफाई करने के पाकिस्तान के कितने चांस? जानें समीकरण

Pakistan

मोहम्मद रिजवान और साउद सकील

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान और दुबई में खेली जा रही चैंपियंस ट्रॉफी का रोमांच चरम पर पहुंच गया है. मेजबान पाकिस्तान इस टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर आ गई है. पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला मैच 60 रन और भारत के खिलाफ 6 विकेट से हार मिली है. अब पाकिस्तान के अगले राउंड में पहुंचने के चांस बहुत कम हैं.

पाकिस्तान के हाथ में नहीं आगे का रास्ता

ग्रुप ए की पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो पाकिस्तान दो हार के साथ चौथे और आखिरी स्थान पर है. पाकिस्तान के अब सेमिफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बहुत कम हैं. मेजबान अब अपने आप क्वालीफाई नहीं कर सकते. उन्हें दूसरी टीमों के परिणामों पर निर्भर होना होगा.

ग्रुप ए में अब तीन मुकाबले बचे हैं. आज न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच रावलपिंड़ी में खेला जा रहा है. पाकिस्तान को उम्मीद करनी होगी कि बांग्लादेश कीवियों को हरा दे. इसके बाद 2 मार्च को भारत बनाम न्यूजीलैंड मुकाबले में भारत को जीत मिले. वहीं, पाकिस्तान को अपने आखिरी मैच में बांग्लादेश को बड़े अंतर से हराना होगा.

नेट रन रेट का लेने होगा सहारा

इन तीन मैचों के परिणाम अगर पाकिस्तान के फेवर में आते हैं. जैसे न्यूजीलैंड को हराकर बांग्लादेश पाकिस्तान से हार जाता है और भारत न्यूजीलैंड को हरा देता है. तो ग्रुप ए में तीन टीमों के पास 2-2 अंक हो जाएंगे. जिससे नेट रन रेट के तरज पर पाकिस्तान को अगले राउंड में जाने का मौका मलि सकता है. लेकिन एक साथ सारी चीजें पाकिस्तान के फेवर में होना बहुत मुश्किल है.

यह भी पढ़ें: कौन हैं वो चयनकर्ता जिन पर फूटा अकरम से लेकर अख्तर तक का गुस्सा? भारत के हाथों पाक की शर्मनाक हार के बाद पड़ोसी मुल्क में आया जलजला

ग्रुप ए के बचे हुए मुकाबले

आज: बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी
27 फरवरी: पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी
2 मार्च: न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई

Exit mobile version