PAK vs NZ: आज मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. पाकिस्तान की कमान मोहम्मद रिजवान और न्यूजीलैंड की मिचेल सेंटनर संभालेंगे. कराची का नेशनल स्टेडियम एक हाई स्कोरिंग ग्राउंड है, जहां पहली पारी का औसत स्कोर 289 रन का है. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 118 मैच खेले गए हैं. जिनमें से पाकिस्तान ने 61 और न्यूजीलैंड नें 53 मैचों में जीत हांसिल की है. वहीं, तीन मैच बेनतीजा और एक मैच टाई रहा है.
जानें मैच की पल-पल के अपडेट्स…
टॉम लैथम ने 61 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है.
न्यूजीलैंड के ओपनर विल यंग ने 107 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया है. ये शतक यंग के करियार का चौथा है.
विल यंग 91 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
30 ओवर के खेल में न्यूजालैंड ने पूरे किए 148 रन. अब तीन विकेट गिर चुके हैं. विल यंग (89) और लैथम (31) रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. दोनों के बीच 75 रन की पार्टनरशिप हो चुकी है.
22 ओवर के खेल में न्यूजालैंड ने पूरे किए 100 रन. अब तीन विकेट गिर चुके हैं. विल यंग (70) और लैथम (10) रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
नसीम और अबरार ने झटके एक-एक विकेट.
न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी की रीड कहे जाने वाले विलियमसन केवल एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं.
न्यूजीलैंतड को लगा पहला झटका
न्यूजीलैंड का पहला विकेट कॉनवे को रूप में गिर गया है. कॉनवे 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
न्यूजीलैंड की धीमी शुरुआत
पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने सधी हुई शुरुआत की है. 3 ओवर में बिना कोई विकेट गवाए 17 रन बना लिए हैं. ओपनर यंग और कॉन्वे क्रीज पर मौजूद.
न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11
डेवॉन कॉनवे, विल यंग, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), नाथन स्मिथ, मैट हेनरी, विलियम ओरोर्के.
पाकिस्तान की प्लेइंग-11
फखर जमान, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), सलमान आगा, तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद.
पहले मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.
दोनों टीमों का हेड टू हेड
कुल मैच- 118
पाकिस्तान-61
न्यूजीलैंड-53
बेनतीजा-3
टाई-1
