Vistaar NEWS

“मैं रणजी ट्रॉफी की तैयारी शुरू करने वाला था”, इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास पर चेतेश्वर पुजारा ने तोड़ी चुप्पी

Cheteshwar Pujara

चेतेश्वर पुजारा

Cheteshwar Pujara: हाल ही में टेस्ट क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. पूजारा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने इस फैसले का ऐलान किया था. उन्होंने लिखा कि कहते हैं, हर अच्छी चीज़ का अंत होना ही चाहिए. भारत के लिए 100 से ज्यादा टेस्ट खेल चुके पुजारा ने अब अपने संन्यास पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा, “मैंने सोचा कि यह मेरे लिए आगे बढ़ने और युवा खिलाड़ी को मौका देने का सबसे अच्छा समय है जो सौराष्ट्र टीम का हिस्सा बन सकता है.”

एक और सीजन खेलना चाहता था

चेतेश्वर पुजारा ने मीडिया से बात करते हुए अपने संन्यास के पीछे की वजह का खुलासा किया है. उन्होंने कहा, “जब मैं यूके में था, तो मैं वास्तव में इस सीज़न का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा था. लेकिन घर वापस आने के बाद, मैं वहाँ जमने लगा था और जब मैं रणजी ट्रॉफी की तैयारी शुरू करने वाला था, तो मैं अपने परिवार, अपने दोस्तों और अपने कुछ साथियों से बात करना चाहता था. इस सीज़न में मेरे खेलने के बारे में उनकी क्या राय है? क्योंकि मुझे पता था कि अगर मैं एक और सीज़न खेलता हूँ, तो मैं टीम में अपनी जगह बनाए रखूँगा और मैं ऐसा नहीं करना चाहता था. और मुझे पूरा यकीन नहीं था कि मैं पूरे सीज़न खेलना जारी रखूँगा.”

यह भी पढ़ें: भगदड़ के तीन महीने बाद RCB ने तोड़ी चुप्पी, सोशल मीडिया पर फैंस को दिया संदेश

शानदार रहा है करियर

इंटरनेशनल क्रिकेट में चेतेश्वर पुजारा ने साल 2010 शुरुआत की थी. उन्होंने अपना डेब्यू मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु में खेला था. उन्होंने अपने 15 साल लंबे करियर में कुल 103 टेस्ट मैच खेले. जिसमें 43 के औसत से 19 शतक और 35 अर्धशतकों के साथ 7195 रन बनाए. उनके करियर का सबसे बड़ा पल 2018-2019 की बॉर्डर गाव्सकर ट्रॉफी रही. जब भारत ने पहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीती और पुजारा प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे.

Exit mobile version