Robin Uthappa: पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा को ED ने समन भेजा है. ED पूर्व भारतीय क्रिकेटर से ऑनलाइन बेटिंग ऐप मामले में पूछताछ करेगी. रॉबिन उथप्पा से ED 22 सितंबर को अपने दिल्ली ऑफिस में पूछताछ करेगी. इसके बाद 23 सितंबर को पूर्व भारतीय ऑल राउंडर युवराज सिंह से भी इस मामले को लेकर पूछताछ होगी. ED की ओर से ऑनलाइन बेटिंग के मामले में लगातार पूछताछ देखने को मिल रही है. इससे पहले सुरेश रैना और शिखर धवन को भी इस मामले में समन किया गया था.
1xBet से जुड़ा है मामला
ED की ओर से यह पूछताछ ऑनलाइन बेटिंग ऐप 1xBet को लेकर हो रही है. रॉबिन उथप्पा कई विज्ञापनों के सहारे 1xBet से जुड़े रहे हैं. ईडी पूछताछ के दौरान इस ऐप से उनके संबंधों को समझना चाहता है. उनके अलावा शिखर धवन, सुरैश रैना, युवराज सिंह जैसे नाम भी इस ऐप से जुड़े रहे हैं. शिखर धवन और सुरैश रैना से ईडी पहले ही पूछताछ कर चुकी है. धवन से 4 सितंबर को दिल्ली में ED के मुख्यालय में पूछताछ हुई थी. वहीं, कुछ दिन पहले सुरैश रैना से भी ED ने 8 घंटों तक पूछताछ की थी.
बताया जा रहा है कि ईडी एक कथित अवैध सट्टेबाजी ऐप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में खिलाड़ियों को पूछताछ के लिए समन कर रही है. सभी खिलाड़ियों से एजेंसी 1xBet नाम की एक “अवैध” सट्टेबाजी ऐप से प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत पूछताछ कर रही है.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान टीम को करारा झटका, ICC ने मैच रैफरी को हटाने की मांग की खारिज
सोनू सूद को भी भेजा समन
क्रिकेट खिलाड़ियों के साथ ED इस मामले में बॉलीवुड एक्टर्स को भी समन भेज रही है. अब एक्टर सोनू सूद को समन भेजा है. सोनू 24 सितंबर को दिल्ली स्थित ईडी मुख्यालय में अपना बयान दर्ज कराएंगे. सोनू सूद से पहले भी बॉलीवुड के कई चहरों को इस मामले में पूछताछ के लिया बुलाया गया है. जिनमें उर्वशी रौतेला और मिमी चक्रवर्ती जैसे चेहरों के नाम शामिल हैं.
