Vistaar NEWS

CSK vs MI: धोनी की स्टंपिंग पर कभी शक नहीं करते! थाला ने सूर्या को बिजली की रफ़्तार से भेजा पवेलियन

MS Dhoni

धोनी ने बिजली की रफ्तार से सूर्या को किया स्टंप (फोटो- IPL)

CSK vs MI: चेपॉक में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 18वें सीजन का तीसरा मैच खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रही मुंबई की टीम ने 9 विकेट गवाकर 155 रन बनाए. चेन्नई को 156 रन का टारगेट मिला है. इस मैच में एमएस धोनी ने मुंबई के कप्तान सुर्यकुमार यादव को स्टंप कर दिया. 43 साल के धोनी ने अपनी फुर्ती से सबको चौंका दिया.

मुंबई इंडियंस की पारी के दौरान जब टीम के तीन विकेट गिर चुके थे और चेन्नई को एक विकेट की तलाश में थी. तब धोनी की बिजली जैसी फुर्ती ने सबको चौंका दिया. 10.3 ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स के युवा स्पिन गेंदबाज नूर अहमद ने एक शानदार गुगली फेंकी, जिसे खेलने में मुंबई के कप्तान सूर्यकुमार यादव पूरी तरह चूक गए.

गेंद धोनी के हाथों में पहुंच गई. उन्होंने बिना किसी देरी के स्टंप उड़ा दिए. एमएसडी ने 0.12 सेकंड में स्टंपिंग कर दी. उनकी यह स्टंपिंग इतनी तेज थी कि सूर्यकुमार यादव को पवेलियन लौटना पड़ा, और मुंबई की टीम अचानक दबाव में आ गई.

यह भी पढ़ें: CSK vs MI: चेपॉक में बिना खाता खोले लौटे रोहित शर्मा, अपने नाम किया ये अनचाहा रिकॉर्ड

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

मुंबई: रोहित शर्मा, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, नमन धीर, रॉबिन मिंज, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, सत्यनारायण राजू

चेन्नई: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, दीपक हुडा, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, सैम कुरेन, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, नाथन एलिस, खलील अहमद

Exit mobile version