CSK vs PBKS: आज चेन्नई में चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2025 का 29वां मैच खेला गया. पंजाब ने चेन्नई को 4 विकेट से हराकर सीजन की 6वीं जीत दर्ज की. पंजाब इस जीत के साथ पॉइन्ट्स टेबल पर दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई ने पंजाब को 191 रनों का टारगेट दिया. पंजाब ने इस टारगेट को आसानी से 6 विकेट गवाकर हासिल कर लिया. इस हार के साथ चेन्नई 18वें सीजन में प्लेआफ की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई है.
चेन्नई के लिए करन चमके
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई शुरुआत खराब रही. टीम के पावरप्ले में ही 3 विकेट गिर गए. शेख रशीद, आयुष म्हात्रे और रवींद्र जडेजा सस्ते में आउट हो गए. इसके बाद सैम करन और डिवाल्ड ब्रेविस ने पारी को संभाल लिया. करन ने 88 रन की दमदार पारी खेली और पहले आईपीएल शतक से चूक गए. आखिर में लगातार विकेट गिरने से टीम का 200 पार नहीं कर पाया. हालांकि, शुरुआत दमदार मिली थी. पंजाब के लिए सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके.
पंजाब के लिए आसान चेज
रनचेज में पंजाब की शुरुआत शामदार रही. आर्या और प्रभसिमरन सिंह के बीच 44 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप हुई. प्रभसिंमरन ने 54 और अय्यर ने 71 रन की पारी से मैच खत्म कर दिया. आखिर में जब जीत औपचारिकता रह गई तब ऐसा लगा की चेन्नई वापसी कर रही है. लेकिन लगातार विकेट गिरने के बाद भी पंजाब ने आसानी से मैच जीत लिया. चेन्नई के लिए खलील-पथिराना ने 2-2 विकेट निकाले.
यह भी पढ़ें: CSK vs PBKS: युजवेंद्र चहल के सामने पस्त हुई चेन्नई, लेग स्पिनर ने आईपीएल में दूसरी हैट्रिक की अपने नाम
चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, सैम कुरेन, रवींद्र जड़ेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, दीपक हुडा, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना
पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, मार्को जानसेन, अजमतुल्लाह उमरजई, सूर्यांश शेडगे, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह
20 ओवर के खेल के बाद चेन्नई 190 रनों पर ऑल आउट हो गई. सैम करन ने सबसे ज्यादा 88 रन की पारी खेली. पंजाब के लिए सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके.
चहल ने एक ही ओवर में धोनी और हुडा को पवेलियन भेजा.
18 ओवर के खेल के बाद चेन्नई ने 5 विकेट गवाकर 178 रन बना लिए हैं. दुबे (2) और धोनी (5) बल्लेबाजी कर रहे हैं.
17 ओवर के खेल के बाद चेन्नई ने 4 विकेट गवाकर 164 रन बना लिए हैं. दुबे (2) और करन (82) बल्लेबाजी कर रहे हैं.
16 ओवर के खेल के बाद चेन्नई ने 4 विकेट गवाकर 160 रन बना लिए हैं. दुबे (1) और करन (81) बल्लेबाजी कर रहे हैं.
13 ओवर के खेल के बाद चेन्नई ने 3 विकेट गवाकर 117 रन बना लिए हैं. ब्रेविस (26) और करन (48) बल्लेबाजी कर रहे हैं.
10 ओवर के खेल के बाद चेन्नई ने 3 विकेट गवाकर 89 रन बना लिए हैं. ब्रेविस (20) और करन (29) बल्लेबाजी कर रहे हैं.
6 ओवर के खेल के बाद चेन्नई ने 3 विकेट गवाकर 48 रन बना लिए हैं. ब्रेविस (0) और करन (8) बल्लेबाजी कर रहे हैं.
पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी.
पीबीकेएस की संभावित XI
प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, अजमतुल्लाह उमरजई/जेवियर बार्टलेट, मार्को जानसन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।
सीएसके की संभावित प्लेइंग इलेवन
शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, दीपक हुडा, सैम कुरेन, रवींद्र जड़ेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना,
