Vistaar NEWS

CSK vs RCB: मैच के बाद चेन्नई में दिखी धोनी-कोहली की यारी, दोनों की बॉन्डिंग देखे खुश हुए फैंस, वीडियो वायरल

Virat Kohli and MS Dhoni

विराट कोहली और एमएस धोनी

CSK vs RCB: एमएस धोनी और विराट कोहली की यारी की चर्चा तो पूरी दुनिया में हैं. मॉर्डन क्रिकेट के दो सबसे सफल खिलाड़ी जब साथ होते हैं तो उनकी बॉन्डिंग देखने लायक होती है. कुछ ऐसा ही नजारा चेपॉक में खेले गए चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चेलेंजर्स बेंगलुरु के मैच का बाद देखने को मिला. मैच में धोनी की टीम को 50 रन से बड़ी हार झेलनी पड़ी. मैच खत्म होने के बाद धोनी और कोहली साथ नजर आए. भारतीय टीम के पूर्व कप्तानों के बीच लंबी बातचीत हुई. दोनों के चेहरों पर बड़ी स्माइल को देख कर फैंस को भी बड़ी खुशी हुई. दोनों की मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.

मैच के बाद कोहली और धोनी ने एक दूसरे को गले लगाया और हाथ मिलाए. इसके बाद दोनों बातचीत करते हुए ड्रेसिंग रुम की ओर चले गए. दोनों इन तस्वीरों में सोशल मीडिया पर धूम मचा दी. बाद में चेन्नई ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें दोनों दिग्गज एक दूसरे बातचीत करते नजर आ रहे थे. दोनों के चेहरों पर बड़ी स्माइल थी. टीम ने इस वीडियों पर कैप्शन में लिखा कि यह मैदान के बाहर की दोस्ती है.

यह भी पढ़ें: “जल्दी आ गए न…”, देर से बल्लेबाजी करने आए धोनी तो वीरेंद्र सहवाग ने कसा तंज, इरफान पठान ने भी कही यह बात

Exit mobile version