CSK vs SRH: आज चेन्नई में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2025 का 43वां मैच खेला जा रहा है. टॉस हारकर चेन्नई पहले बल्लेबाजी कर रही है. टीम की बल्लेबाजी ने इस मैच में निराश किया है. लेकिन टीम की मिड सीजन साइनिंग डिवाल्ड ब्रेविस ने दमदार बल्लेबाजी की. ब्रेविस की पारी को हैदराबाद के कमिंडु मेंडिस के शानदार कैच ने रोक लगा डी. मेंडिस के डाइविंग कैच को देख कर सबका मुंह खुला का खुला रह गया.
चेन्नई के लिए ब्रेविस दमदार बल्लेबाजी कर रहे थे. तब 13वें ओवर में हर्षल पटेल गेंदबाजी कर रहे थे. ब्रेविस ने 3 गेंद पर दमदार छक्का जड़ दिया. इसके बाद चौथी गेंद पर भी दमदार फ्लैट शोट खेला. लेकिन लॉन्ग ऑफ पर खड़े मेंडिस ने बाएं ओर डाइव मारके शानदार कैच पकड़ा. इस कैच के बाद चेपॉक में बिलकुल शांति छा गई.
यह भी पढ़ें: CSK vs SRH LIVE: चेन्नई के 7 विकेट गिरे, सस्ते में आउट हुए धोनी, स्कोर 130 पार
दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
चेन्नई सुपर किंग्स: शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, सैम कुरेन, रवींद्र जड़ेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), दीपक हुडा, नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना
सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, इशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (डब्ल्यू), अनिकेत वर्मा, कामिंडु मेंडिस, पैट कमिंस (सी), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी
