Vistaar NEWS

पहलगाम हमले पर दानिश कनेरिया ने पाक पीएम को घेरा, पीएम मोदी की जमकर की तारीफ

Danish Kaneria

दानिश कनेरिया

Danish Kaneria: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने एक बार फिर अपने बेबाक बयानों से सुर्खियां बटोरी हैं. हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद कनेरिया ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें आतंकवादियों को पनाह देने और पोषण करने वाला बताया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी पोस्ट में पाकिस्तान की चुप्पी पर सवाल उठाया और भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आतंक के खिलाफ कड़े रुख की खुलकर सराहना की.

कनेरिया ने अपनी पोस्ट में कहा कि अगर पाकिस्तान का इस हमले में कोई हाथ नहीं है, तो प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ अब तक इसकी निंदा क्यों नहीं कर पाए हैं? उन्होंने लिखा, “आपकी सेना अचानक हाई अलर्ट पर क्यों है? क्योंकि आप अंदर से सच्चाई जानते हैं. आप आतंकवादियों को पनाह और पोषण दे रहे हैं. शर्म आनी चाहिए.”

पीएम मोदी को बताया निर्णायक नेता

दानिश कनेरिया ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आतंकवाद के खिलाफ सख्त रुख के लिए प्रशंसा की. उन्होंने पीएम मोदी के उस भाषण की सराहना की जिसमें उन्होंने आतंकियों और उनके समर्थकों को सजा दिलाने की कसम खाई थी. मोदी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि भारत हमलावरों को खोज निकालेगा और आतंक से देश की भावना को कभी नहीं टूटने देगा.

कनेरिया ने अपनी पोस्ट में लिखा, “मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सराहना करता हूं कि उन्होंने रैली के दौरान अंग्रेजी में बोलने का विकल्प चुना, जिससे यह सुनिश्चित हुआ कि दुनिया उनकी चेतावनी को स्पष्ट रूप से सुन सके.” उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि जिस प्रकार गाजा में आतंक के खिलाफ अभियान चला, उसी तरह यह दक्षिण एशिया में आतंकवाद के अंत की शुरुआत हो.

यह भी पढ़ें: “देश भक्ति पर सवाल उठा…”, नदीम को भारत बुलाने पर बोले Neeraj Chopra, ट्रोल्स को दिया जबाव

Exit mobile version