SA vs NZ: लाहौर में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को 50 रनों से हरा दिया है. इस हार के साथ साउथ अफ्रीका एक ओर आईसीसी इवेंट से बाहर हो गई है. अब 9 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा. साउथ अफ्रीका को कीवियों ने 363 का बड़ा टारगेट दिया था. साउथ अफ्रीका के डेविड मिलर अंत तक लगे रहे पर टीम को जीत नहीं दिला पाए. मिलर ने 67 गेंदों में 100 रन की पारी खेली. मिलर ने इस मैच में कई बड़े रिकॉर्ड बना दिए.
आईसीसी इवेंट्स में ये मैच डेविड मिलर का 6वां मैच है. अब तक वे 116 के औसत से 350 रन बना चुके हैं. ये रन उनके बल्लेबाजी क्रम के हिसाब से शानदार हैं. मिलर निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हैं. उन्होंने आईसीसी के नॉकआउट मैचों में लगातार शानदार प्रदर्शन किया है. लेकिन उनकी टीम एक भी बार जीत नहीं पाई हैं.
इस शानदार शतक के साथ ही मिलर ने कई रिकॉर्ड अपने मान कर लिए हैं. उन्होंने इस मैच में 67 बॉल में शतक बना दिया. ये चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे तेज शतक है. मिलर ने भारतीय दिग्गज सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. सहवाग ने 2002 की चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड के खिलाफ 77 गेंदों में शतक जमाया था. सहवाग के रिकॉर्ड की बराबरी इसी साल की चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के जोश इंग्लिश ने इंग्लैंड के खिलाफ 77 गेंदों में शतक लगाकर की थी. अब मिलर ने ये रिकॉर्ड तोड़ दिया.
मिलर का ये शतक 35 साल 268 दिन की उम्र में आया है. इसके साथ ही वे एस टूर्नामेंट में शतक लगाने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं. ये रिकॉर्ड भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के नाम है. कोहली ने इसी साल पाकिस्तान के खिलाफ 36 साल 110 दिन की उम्र में शतक लगाया था.
आईसीसी नॉकआउट मैचों में मिलर
56* (51) – चैंपियंस ट्रॉफी 2013, सेमीफाइनल (हारे)
23* (12) – टी20 वर्ल्ड कप 2014, सेमीफाइनल (हारे)
49 (18) – वर्ल्ड कप 2015, सेमीफाइनल (हारे)
101 (116) – वर्ल्ड कप 2023, सेमीफाइनल (हारे)
21 (17) – टी20 वर्ल्ड कप 2014, फाइनल (हारे)
100* (67) – चैंपियंस ट्रॉफी 2025, सेमीफाइनल (हारे)*
चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे तेज शतक
डेविड मिलर- 67 बॉल बनाम न्यूजीलैंड (2025)
जोश इंग्लिश- 77 बॉल बनाम इंग्लैंड (2025)
वीरेंद्र सहवाग- 77 बॉल बनाम इंग्लैंड (2002)
चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा उम्र में शतक
विराट कोहली – 36 साल 110 दिन (बनाम पाकिस्तान, 2025)
डेविड मिलर – 35 साल 268 दिन (बनाम न्यूजीलैंड, 2025)
कुमार संगकारा – 35 साल 229 दिन (बनाम इंग्लैंड, 2013)
रिकी पोंटिंग – 34 साल 287 दिन (बनाम इंग्लैंड, 2009)
केन विलियमसन – 34 साल 209 दिन (बनाम साउथ अफ्रीका, 2025)
यह भी पढ़ें: ब्लैक कैप्स से पार नहीं पा सकी साउथ अफ्रीका की टीम, चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड की भारत से भिड़ंत
