Vistaar NEWS

Virat Kohli: टी20 में विराट कोहली को डेविड वॉर्नर ने पछाड़ा, टॉप-5 की ऑलटाइम लिस्ट से भारतीय दिग्गज हुए बाहर

Virat Kohli

विराट कोहली

Virat Kohli: भारत के दिग्गज बल्लेबाजी विराट कोहली को डेविड वार्नर ने पीछे छोड़ दिया है. इंग्लैंड की द हंड्रेड लीग में बल्लेबाजी करते हुए वार्नर ने कोहली को टॉप-5 की ऑलटाइम लिस्ट से बाहर कर दिया है. वार्नर ने ओवल के खिलाफ 9 रन की पारी से विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है. कोहली लंबे समय से टॉप-5 में बने हुए थे. लेकिन 2024 टी20 वर्ल्ड कप के बाद टी20 से रिटायर होने के बाद उनके रनों में गिरावट आई है. कोहली अब केवल आईपीएल खेलते नजर आ रहे हैं. उम्मीद है कि कोहली आईपीएल 2026 में डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ देंगे.

टॉप-10 में भारत के 2 खिलाड़ी

टॉप-10 लिस्ट की बात करें तो इसमें भारत के दो खिलाड़ी हैं. विराट कोहली 414 मैचों में 13543 रनों के साथ 6वें स्थान पर हैं. कोहली ने टी20 में 9 शतक और 105 फिफ्टी जड़ी हैं. वहीं, इस लिस्ट में रोहित शर्मा दूसरी भारतीय खिलाड़ी हैं. उन्होंने 463 मैचों में 12242 रन बनाए हैं. वेस्टइंडीज के क्रिस गेल इस लिस्ट के टॉप पर बने हुए हैं. उन्होंने 463 मैचों में 14562 रन बनाए हैं.

टी20 में टॉप-10 रन स्कोरर

  1. क्रिस गेल- 14562 रन (वेस्टइंडीज)
  2. कीरोन पोलार्ड- 13854 रन (वेस्टइंडीज)
  3. एलेक्स हेल्स- 13814 रन (इंग्लैंड)
  4. शोएब मलिक- 13571 रन (पाकिस्तान)
  5. डेविड वार्नर- 13545 रन (ऑस्ट्रेलिया)
  6. विराट कोहली- 13543 रन (भारत)
  7. जोश बटलर- 13123 रन (इंग्लैंड)
  8. जेम्स विंस- 12508 रन (इंग्लैंड)
  9. रोहित शर्मा- 12248 रन (भारत)
  10. फाफ डू प्लेसिस- 11906 रन (ऑस्ट्रेलिया)

यह भी पढ़ें: सुरेश रैना पर ED की नजर, बढ़ सकती हैं मुश्किलें, अवैध सट्टेबाजी ऐप से जुड़े मामले में किया तलब

Exit mobile version