Vistaar NEWS

DC vs RR: अभिषेक पोरेल ने लगाई तुषार देशपांडे की क्लास, एक ही ओवर में बटोरे 33 रन

Abhishek Porel

अभिषेक पोरेल (फोटो-IPL)

DC vs RR: आज दिल्ली कैपिटल्स और राज्सथान रॉयल्स की बीच आईपीएल 2025 का 32वां मैच खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की शुरुआत शानदार रही है. दिल्ली के लिए जेक फ्रेजर-मैकगर्क और अभिषेक पोरेल ने पहले ही ओवर से दिल्ली पर अटैक शुरु कर दिया. पोरेल ने तुषार देशपांडे के एक ही ओवर में 4 चौके और 1 छक्के के साथ 33 रन बटोर लिए.

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली के लिए फ्रेजर और पोरेल ने पारी की शुरुआत की. पहले ओवर में फ्रेजर ने 10 रन बटोरे और इसके बाद पोरेल ने देश पांडे को निशाने पर लिया. पोरेल ने 4 चौके और 1 छक्का जड़ा. इसके बाद आखिरी बॉल पर एक सिंगल के साथ ओवर से 33 रन पूरे कर लिए. अभिषेक पोरेल इस मैच में 37 गेंदों के अंदर 49 रनों की पारी खेली.

यह भी पढ़ें: IPL 2025 में फिक्सिंग का साया? BCCI ने दी चेतावनी, हैदराबाद के बिजनेसमैन पर है शक

दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन

दिल्ली कैपिटल्स: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेट कीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, नितीश राणा, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे

Exit mobile version