Vistaar NEWS

DC vs SRH: हैदराबाद पर भारी पड़े स्टार्क, पावरप्ले में ही टॉप ऑर्डर की छुट्टी की

MItchell Starc

मिचेल स्टार्क (फोटो-IPl)

DC vs SRH: वाइजैग में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2025 का 10वां मैच खेला जा रहा है. हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. लेकिन उनकी शुरुआत बेहद खराब रही. तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के सामने हैदराबाद का टॉप ऑर्डर पत्तों की तरह बिखर गया. स्टार्क ने इस मैच में 5 विकेट झटके. इस दमदार प्रदर्शन के साथ ही स्टार्क 18वें सीजन में पर्पल कैप होल्डर बन गए हैं. उन्होंने अब तक खेले 2 मैचों में 8 विकेट झटके हैं.

पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत खराब रही. पहले ही ओवर में अभिषेक शर्मा को विपराज निगम ने रन आउट कर दिया. इसके बाद मैच के दूसरे ओवर में मिचे स्टार्क गेंदबाजी करने आए. यह ओवर हैदराबाद को बड़ा महंगा साबित हुआ. स्टार्क ने पहली गेंद पर ईशान किशन (1) को स्टब्स के हाथों कैच कराया. इसके बाद तीसरी गेंद पर नीतीश रेड्डी को बिना खाता खोले ही पवेलियन भेज दिया. इसके बाद पावरप्ले के 5वें ओवर में स्टार्क ने ट्रेविस हेड को भी आउट करके हैदराबाद को पूरी तरह बैकफुट पर डाल दिया. इस मैच में स्टार्क ने कुल 35 रन देकर 5 विकेट झटके.

यह भी पढ़ें: GT vs MI: गुजरात के खिलाफ हार के बाद हार्दिक पांड्या को एक और झटका, लगा 12 लाख का जुर्माना

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

दिल्ली कैपिटल्स: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेट कीपर), केएल राहुल, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार

सनराइजर्स हैदराबाद: ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, इशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (डब्ल्यू), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (सी), जीशान अंसारी, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी

Exit mobile version