Vistaar NEWS

DC vs RR: रोमांचक सुपर ओवर में दिल्ली ने राजस्थान को दी मात, स्टार्क ने की दमदार गेंदबाजी

Mitchell Starc

मिचेल स्टार्क (फोटो-IPL)

DC vs RR: आज दिल्ली कैपिटल्स और राज्सथान रॉयल्स की बीच आईपीएल 2025 का 32वां मैच खेला गया. दिल्ली ने मैच टाई होने के बाद सुपरओवर में राजस्थान को हरा दिया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली ने राजस्थान को 189 रनों का टारगेट दिया. इस टारगेट का पीछा करने उतरी राजस्थान केवल 188 रन बना सकी. इसके बाद 18वें सीजन का पहला सुपर हुआ. जिसमें दिल्ली ने आसान जीत दर्ज की.

दिल्ली की अब तक खेले 5 सुपर ओवरों में यह चौथी जीत है. जो आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा है. इससे पहले यह रिकॉर्ड पंजाब किंग्स के नाम था. इस जीत के साथ दिल्ली पॉइन्ट्स टेबल में पहले नंबर पहुंच गई है. मिचेल स्टार्क को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. स्टार्क ने 20वें और सुपर ओवर में किफायती गेंदबाजी से मैच दिल्ली को जिता दिया.

https://twitter.com/StarSportsIndia/status/1912573126484939199

मैच रहा टाई, फिर मिला सुपर ओवर का रोमांच

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली ने राजस्थान को 189 रन को टारगेट दिया. राजस्थान की बल्लेबाजी को देख कर ऐसा लग रहा था कि टीम आसानी से मैच जीत हासिल कर लेगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ टीम केवल 188 रन ही बना सकी. इसके बाद सीजन के पहले सुपर ओवर में राजस्थान की टीम 11 रन ही बना सकी. दिल्ली के लिए सुपर ओवर में स्टार्क ने किफायती गेंदबाजी की. सुपर ओवर में 12 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी दिल्ली ने 2 बॉल पहले ही मैच जीत लिया.

यह भी पढ़ें: IPL 2025 में फिक्सिंग का साया? BCCI ने दी चेतावनी, हैदराबाद के बिजनेसमैन पर है शक

दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन

दिल्ली कैपिटल्स: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेट कीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, नितीश राणा, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे

किशन डंडौतिया

20 ओवर के खेल के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने 5 विकेट गवाकर 188 रन बना लिए हैं. अभिषेक पोरेल ने सबसे ज्यादा 49 रन की पारी खेली.

किशन डंडौतिया

18 ओवर के खेल के बाद दिल्ली ने 5 विकेट गवाकर 166 रन बना लिए हैं. आशुतोष (10) और स्टब्स (20) बल्लेबाजी कर रहे हैं.

किशन डंडौतिया

17 ओवर के खेल के बाद दिल्ली ने 5 विकेट गवाकर 146 रन बना लिए हैं. आशुतोष (0) और स्टब्स (15) बल्लेबाजी कर रहे हैं.

किशन डंडौतिया

16 ओवर के खेल के बाद दिल्ली ने 4 विकेट गवाकर 130 रन बना लिए हैं. अक्षर (19) और स्टब्स (14) बल्लेबाजी कर रहे हैं.

किशन डंडौतिया

7 ओवर के खेल के बाद दिल्ली ने 2 विकेच गवाकर 56 रन बना लिए हैं. राहुल (15) और पोरेल (32) बल्लेबाजी कर रहे हैं.

किशन डंडौतिया

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, नितीश राणा, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे

किशन डंडौतिया

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन

जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेट कीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा

किशन डंडौतिया

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी.

Exit mobile version