Vistaar NEWS

IND vs ENG: धर्मशाला टेस्ट में डेब्यू करेंगे देवदत्त पडिक्कल! रिमांड पर रहेंगे इंग्लैंड के गेंदबाज

IND Vs ENG Test Series

देवदत्त पडिक्कल (भारतीय क्रिकेटर)

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम और 5वां टेस्ट 7 मार्च से हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. केएल राहुल की जगह टेस्ट टीम में शामिल किए गए देवदत्त पडिक्कल के डेब्यू करने की संभावना है. क्योंकि रजत पाटीदार ने सीरीज में मिले सीमित मौकों पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. रजत पाटीदार को विराट कोहली की जगह टीम में शामिल किया गया था. बता दें की विराट अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण सीरीज से बाहर हो गए थे. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में देवदत्त पडिक्कल का रिकॉर्ड शानदार है, उन्होंने 31 मैचों की 53 पारियों में 44.54 की औसत से 2227 रन बनाए हैं, जिसमें 12 अर्धशतक और छह शतक शामिल हैं.

ऐसे में उम्मीद है कि यह 23 वर्षीय युवा खिलाड़ी डेब्यू करेंगे और अंतिम टेस्ट में रजत पाटीदार की जगह लेंगे. रजत पाटीदार अब तक मिले तीन मैचों में अपने प्रदर्शन से प्रभावित करने में नाकाम रहे है. पाटीदार छह पारियों में 10.5 की औसत से केवल 63 रन बनाने में बनाए हैं. इस दौरान वह दो पारियों में बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे.

ये भी पढ़ें- IND Vs ENG: रिवर्स स्कूप शॉट पर जो रूट का बड़ा बयान, बोले- जो मुझे सही लगेगा, वो करूंगा

नंबर-4 के लिए बेहतरीन विकल्प हैं पडिक्कल 

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में नंबर 4 के लिए देवदत्त पडिक्कल एक बेहतरीन विकल्प हैं. वह आईपीएल 2020 में अपने प्रदर्शन से सुर्खियों में आए जहां उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए बेहतरीन प्रर्दर्शन दिखाया था. पडिक्कल ने टी20 अंतराष्ट्रीय में टीम इंडिया के लिए 2021 में डेब्यू किया था, जब उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ दो खेले थे. लगातार तीन मैच जीतकर टीम इंडिया ने इस सीरीज को अपने नाम कर लिया है. इस वजह से सीरीज का आखिरी टेस्ट दोनों टीमों के लिए उन खिलाड़ियों को आज़माने का एक अच्छा मौका है जिन्हें मौका नहीं मिला है.

ये भी पढ़ें- IND Vs ENG: धर्मशाला में टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला, जानें कैसा होगा पिच का मिजाज

डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड

देवदत्त पडिक्कल टेस्ट टीम में एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें अभी तक इस सीरीज में मौकान नहीं मिला है. ऐसे में उम्मीद है कि वह धर्मशाला में इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट के दौरान भारत के लिए टेस्ट फॉर्मेट में डेब्यू कर सकते हैं. देवदत्त पडिक्कल सभी फॉर्मेट में भारत के लिए एक अच्छी संभावना हो सकते हैं. क्योंकि डोमेस्टिक क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में उनका शानदार रिकॉर्ड रहा है. हालांकि, यह देखना बाकी है कि क्या वह अपने घरेलू प्रदर्शन को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दोहरा सकते हैं.

Exit mobile version