Dinesh Karthik on Team India: साउथ अफ्रीका के हाथों अपने ही घर पर 2-0 से टेस्ट सीरीज हारने के बाद भारतीय क्रिकेट फैंस सदमे में हैं. गुवाहाटी में मिली 408 रनों की करारी हार और सीरीज में ‘क्लीन स्वीप’ होने के बाद पूर्व भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने टीम इंडिया पर प्रतिक्रिया दी है. कार्तिक ने टीम के प्रदर्शन पर निराशा जताते हुए टीम मैनेजमेंट और सेलेक्शन प्रोसेस पर भी सवाल उठाए. कार्तिक ने कहा भारतीय टीम का घरेलू दबदबा अब खत्म हो चुका है.
“अब टीमें भारत आने से डरती नहीं हैं”
दिनेश कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने टीम पर अपनी भड़ास निकाली. उन्होंने कहा, “एक समय था जब विदेशी टीमें भारत में टेस्ट खेलने से डरती थीं, लेकिन अब वे यहाँ आने के लिए उत्साहित रहती हैं. पिछले 12 महीनों में यह दूसरा मौका है जब भारत को घर पर व्हाइटवॉश का सामना करना पड़ा है. यह भारतीय टेस्ट क्रिकेट के लिए एक मुश्किल दौर है.”
नंबर-3 पर लगातार बदलाव
कार्तिक ने टीम के बैटिंग ऑर्डर में हो रहे लगातार बदलावों पर भी सवाल उठाए. उन्होंने नंबर-3 की पोजीशन पर हो रहे बदलावों को हार का एक बड़ा कारण बताया. उन्होंने कहा, “WTC के इस चक्र में भारत के नंबर-3 बल्लेबाजों का औसत पहली पारी में केवल 26 का रहा है, जो बेहद चिंताजनक है. कभी वाशिंगटन सुंदर तो कभी गुवाहाटी में साई सुदर्शन को उतारा जाता है. क्या यह ‘म्यूजिकल चेयर’ का खेल टीम की मदद कर रहा है? हमें स्थिरता की जरूरत है, न कि लगातार बदलाव की.”
यह भी पढ़ें: ‘एक-दूसरे के लिए लड़ेंगे और आगे बढ़ेंगे’, होम सीरीज हारने के बाद उठ रहे सवालों के बीच Shubman Gill का रिएक्शन
ऑलराउंडर्स के चयन पर सवाल
दिनेश कार्तिक ने टीम में ऑलराउंडर्स की भूमिका को लेकर भी चयनकर्ताओं को घेरा. उन्होंने कहा कि टीम में बहुत सारे ऑलराउंडर्स भरे जा रहे हैं, लेकिन उनका सही उपयोग नहीं हो रहा है या वे प्रभाव नहीं छोड़ पा रहे हैं. कार्तिक ने नीतीश कुमार रेड्डी पर कहा, “रेड्डी को एक पेस ऑलराउंडर के तौर पर टीम में जगह दी गई, लेकिन उन्होंने पूरे घरेलू सत्र में केवल 14 ओवर गेंदबाजी की है. भारत में स्पिनर्स और तेज गेंदबाज दोनों ही साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने फीके नजर आए.”
