Vistaar NEWS

IND vs ENG: मैनचेस्टर में इंडिया के लिए ड्रॉ भी जीत से कम नहीं! राहुल-गिल पर होगी नजर

KL Rahul

केएल राहुल

IND vs ENG:  मैनचेस्टर में भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही एंडरशन तेंदुलकर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट खेला जा रहा है. आज आखिरी दिन भारतीय टीम चौथे टेस्ट को ड्रॉ कराना चाहेगी. इंग्लैंड ने पहली पारी में 669 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया. जिसके जबाव में भारतीय टीम की दूसरी की शुरुआत बेहद खराब रही. जायसवाल और सुदर्शन कुछ खास नहीं कर सके. लेकिन गिल और राहुल की जोड़ी ने अहम रोल निभाया.

दोनों ने चौथे दिन पूरे दो शेशन तक बल्लेबाजी की और टीम के स्कोर को 2 विकेट के नुकसान पर 174 रन तक पहुंचा दिया. टीम अब 137 रन से पीछे है. यहां से भारतीय टीम के लिए मैच ड्रॉ ही सबसे बड़ी जीत होगी. आज आखिरी दिन इन दोनों खिलाड़ियों को लंबी बल्लेबाजी करके टीम को हार की स्थिती से बाहर करना होगा.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: अगले साल फिर इंग्लैंड का दौरा करेगी टीम इंडिया, विराट कोहली और रोहित शर्मा वनडे में बिखेरेंगे जलवा

दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन

भारत: यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, अंशुल कंबोज, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज

इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), लियाम डॉसन, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर

Exit mobile version