Vistaar NEWS

Asia Cup 2025 से पहले टीम इंडिया को लगा झटका, Dream 11 ने स्पॉन्सरशिप वापसी ली

dream 11

ड्रीम 11

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. ड्रीम 11 ने टीम के लीड स्पॉन्सर से हटने का ऐलान कर दिया है. हाल ही पास हुए ऑनलाइन गेमिंग बिल के बाद ऐसा होने की अटकलें तेज हो गई थी. भारत सरकार ने रियल मनी गेमिंग को देश में बैन कर दिया है. जो ड्रीम इलेवन की कमाई का बड़ा हिस्सा थी. इस गेमिंग ऐप ने टीम इंडिया के साथ 3 साल का करार किया था. जो अब बीच में ही छोड़ दिया है. अब भारतीय टीम आने वाले एशिया कप में बिना स्पॉन्सर के खेलते नजर आ सकती है.

2023 में गेमिंग एप ने की थी डील

भारतीय टीम के साथ ड्रीम इलेवन ने 2023 में लीड स्पॉन्सर की डील की थी. ड्रीम इलेवन ने बीसीसीआई को इस तीन साल की डील के लिए 358 करोड़ रुपये की कीमत चुकाई थी. यह 3 साल की 2026 तक चलनी थी. लेकिन गेमिंग बिल के बाद ड्रीम इलेवन ने स्पॉन्सरशिप वापस ले ली है. आमतौर पर डील बीच में छोड़ने पर पेनल्टी देनी पड़ती है. लेकिन ड्रीम इलेवन ने बोर्ड को पहले ही साफ कर दिया था कि अगर नया कानून बनता है. तो डील बीच में छोड़ सकते हैं.

इसके बाद अब एशिया कप 2025 में भारतीय टीम बिना किसी स्पॉन्सर के खेलते हुए नजर आ सकती है. क्योंकि इतने कम समय में टीम के लिए नया स्पॉन्सर खोजने में मुश्किल होगी. वैसे इस प्रक्रिया में पहले टेंडर भरने होते है. इसके बाद जाके कहीं स्पॉन्सर मिलता है. ड्रीम 11 के बाहर होने के बाद जापानी मोटर कंपनी टोयोटा का नाम इस रेस में आगे चल रहा है. टोयोटा अभी ऑस्ट्रेलिया के साथ इंग्लैंड की लीड स्पॉन्सर है.

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के कप्तान, फिर BCCI अध्यक्ष और अब बने हेड कोच, SA20 में बड़ी जिम्मेदारी संभालेंगे सौरव गांगुली

क्या है ऑनलान गेंमिंग बिल?

बिल का असर केवल पैसों से जुड़े गेम्स पर पड़ेगा. बैंक और वित्तीय संस्थाओं को ऐसे गेम्स में फंड ट्रांसफर करने से रोका जाएगा, जो असली पैसे से खेले जाते हैं. इससे Dream11, MY11Circle, Khelo Fantasy, WinZO, Games24x7 जैसी फैंटेसी और बेटिंग गेमिंग कंपनियां प्रभावित होंगी. Free Fire Max, BGMI जैसे साधारण ई-स्पोर्ट्स या इन-गेम परचेज वाले गेम्स पर कोई असर नहीं होगा.

Exit mobile version