Shikhar Dhawan: सुरेश रैना के बाद अवैध सट्टेबाजी मामले में पूर्व भारतीय ओपनर शिखर धवन भी ईडी के रडार पर आ गए हैं. ईडी ने शिखर धवन को अवैध सट्टेबाजी ऐप मामले में पूछताछ के लिए समन किया है. इससे पहले भी ईडी ने कुछ क्रिकेट खिलाड़ियों को अवैध सट्टेबाजी मामले में पूछताछ ले लिए बुलाया है. ऐसे खिलाड़ियों में सुरेश रैना का नाम भी शामिल है. रैना से प्रवर्तन निदेशालय 8 घंटे की पूछताछ की थी.
सूत्रों की मानें तो ईडी ने धवन को एक कथित अवैध सट्टेबाजी ऐप से जुड़े धन शोधन मामले में पूछताछ के लिए तलब किया था. धवन से एजेंसी 1xBet नामक एक “अवैध” सट्टेबाजी ऐप से जुड़ी इस जाँच के तहत धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत उनका बयान दर्ज करेगी. धवन आज सुबह 11 बजे के आसपास अपना बयान दर्ज कराने के लिए ईडी के दफ्तर पहुंच चुके हैं.
धवन को किया समन
ईडी ने धवन को अवैध सट्टेबाजी ऐप 1xBet से जुड़े मामले में किया है. धवन कुछ विज्ञापनों के ज़रिए इस अवैध सट्टेबाजी ऐप से जुड़े हुए हैं. ईडी पूछताछ के दौरान इस ऐप से उनके संबंधों को समझना चाहता है. बता दें कि इससे पहले ईडी ने सुरेश रैना से भी अवैध सट्टेबाजी ऐप मामले में पूछताछ की थी. दरहसल यह मामला अवैध सट्टेबाजी के साथ मनी लॉन्ड्रिंग से भी जुड़ा हुआ है.
यह भी पढ़ें: “सबसे खुशी का पल… एक दुखद घटना में बदल गया”, बेंगलुरु भगदड़ पर Virat Kohli ने तोड़ी चुप्पी
