Vistaar NEWS

IND vs ENG: इंडिया के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान, इस दमदार गेंदबाज की हुई वापसी

England Cricket Team

इंग्लैंड क्रिकेट टीम

IND vs ENG: कल लीड्स में टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. इस मैच के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. टीम में तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स और ब्रायडन कार्से की वापसी हुई है. कार्स के लिए अपनी घरेलू धरती पर पहला मैच है. इससे पहले वो पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैच खेल चुके हैं.

वहीं, युवा धाकड़ बल्लेबाज जैकेब बेथेल को मौका नहीं मिला है. तीसरे स्थान पर बेथेल की जगह ओली पोप की एंट्री हुई है. इस जगह के लिए दोनों खिलाड़ियों के बीच रेस थी. लेकिन, पोप की टीम में वापसी को देखकर लग रहा है कि टीम ने अनुभव को महत्व दिया है.

बेथेल की जगह पोप की एंट्री

बेथेल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में तीन अर्धशतक जड़े थे. लेकिन पोप ने हाल ही में जिम्बामबे के खिलाफ 171 रन की बड़ी पारी खेली थे. साथ उन्हें भारतीय गेंदबाजी अटैक के खिलाफ खेलने का अनुभव है. पिछले साल भारत के खिलाफ उन्होंने 196 रन की बड़ी पारी के साथ सीरीज में दमदार प्रदर्शन किया था.

पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए BCCI ने हर्षित राणा को किया टीम में शामिल, अंशुल कंबोज फिर हुए नदरअंदाज

Exit mobile version