Vistaar NEWS

कौन हैं वो चयनकर्ता जिन पर फूटा अकरम से लेकर अख्तर तक का गुस्सा? भारत के हाथों पाक की शर्मनाक हार के बाद पड़ोसी मुल्क में आया जलजला

IND vs PaK

शोएब अख्तर, हफीज, वसीम अकरम

IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के एक अहम मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से रौंद दिया. पाकिस्तान ने भारत के सामने 242 रनों का टारगेट रखा था लेकिन भारतीय टीम ने 4 विकेट खोकर इसे हासिल कर लिया. एक अच्छी पारी के लिए अब तक जूझ रहे विराट कोहली ने इस मैच में शानदार वापसी की और अपना 51वां शतक जड़कर आलोचकों को भी उनकी तारीफ करने पर मजबूर कर दिया. दूसरी तरफ, इस हार के बाद चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के लिए आगे की राह बहुत मुश्किल हो गई है.

दो मैचों में दो हार के बाद पाकिस्तान इस टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर आ गया है. चैंपियंस ट्रॉफी के आधिकारिक मेजबान पाकिस्तान के इस हश्र पर पूर्व खिलाड़ियों का गुस्सा फूट पड़ा है. उन्होंने टीम के चयन और कप्तान के इंटेंट पर सवाल उठाए हैं. वसीम अकरम, शोएब अख्तर से लेकर प्रोफेसर के नाम से फेमस मोहम्मद हफीज ने भी टीम के चयन पर सवाल उठाए हैं.

अब बहुत हुआ- अकरम

दुबई में भारत के खिलाफ पाकिस्तान की हार के बाद स्पोर्ट्स सेंट्रल पर बोलते हुए वसीम अकरम ने कहा कि फैंस अब वादों और सकारात्मक परिणाम की उम्मीदों से तंग आ चुके हैं. अकरम ने अब टीम में काफी बड़े बदलाव की मांग की. उन्होंने कहा, “सबसे पहले पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी चैंपियंस ट्रॉफी की टीम को लेकर चयन समिति से सवाल करें, कप्तान को बैठाएं, सवाल करें कि ये क्या किया था.” अकरम ने कहा कि टीम प्रबंधन को नए खिलाड़ियों की पहचान करने और 2026 टी20 विश्व कप के लिए अभी से तैयारी शुरू कर देनी चाहिए. अब बहुत हो गया.

अकरम टीम की शर्मनाक हार से दुखी थे, उनका कहना था कि टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच कोई मुकाबला ही नहीं था. अकरम ने कहा, ” पीसीबी चीफ चयनकर्ताओं से पूछें कि उन्होंने किस तरह की टीम सिलेक्ट की थी. क्या ऐसा लग रहा था कि खुशदिल शाह और सलमान आगा किसी भी भारतीय बल्लेबाज को आउट कर सकते थे? हम यहां चिल्ला रहे हैं, कह रहे हैं कि टीम ठीक नहीं है. जब चेयरमैन ने उन्हें एक दिन रहते टीम की घोषणा करने को कहा था, तो उन्होंने (चयनकर्ताओं) एक घंटे तक बैठक की और फिर उसी टीम के साथ आ गए.”

हमारे बंदों में स्किल ही नहीं- अख्तर

वहीं शोएब अख्तर ने पाकिस्तान टीम के खेल को ‘ब्रेनलेस क्रिकेट’ तक कह दिया. उनका कहना था कि इस हार का अंदाजा उनको पहले से ही था. शोएब ने चयनकर्ताओं और खासतौर पर रिजवान की बैटिंग और कप्तानी पर भी सवाल उठाए. अख्तर ने कहा कि जो खेल रहे हैं, वो तो बच्चे हैं लेकिन किस तरह की टीम गई है. अख्तर का कहना था, “उनको पता ही नहीं कि करना क्या है? हमारी टीम और भारतीय टीम और पाकिस्तान में कोई तुलना ही नहीं थी. उनके प्लेयर्स के शॉट्स देखो, उनके खेलने का अप्रोच देखो… हमारी टीम के कप्तान को ही नहीं मालूम था कि क्या करना है. कितना टारगेट देना है. हमारे प्लेयर्स के पास न स्किल है और ना ही एबिलिटी.”

हफीज बोले- पार्ट टाइम स्पिनर्स लेकर गए

उसी तरह, हफीज ने टीम में स्पिनर्स के चयन पर सवाल उठाए. उन्होंने अबरार के अलावा खुशदिल और सलमान आगा के चयन पर सवाल उठाए. हफीज ने कहा कि ये दोनों कब लगा कि कोहली या अय्यर को आउट कर सकते हैं. पाक के पूर्व क्रिकेटर का कहना था, “पीसीएल की 4 ओवर की परफॉर्मेंस पर इतने बड़े फॉर्मेट में चुनाव ही गलत है. हम एक मिस्ट्री स्पिनर ले गए लेकिन उसके साथ हम लोग केवल 5 फास्ट बॉलर्स लेकर गए, जबकि हमें मालूम था कि दुबई में हमें एक मैच खेलना है. क्या पता एक और मैच खेलना पड़ जाता… ऐसे में चयनकर्ताओं को बताना चाहिए कि उन्होंने क्या सोचकर पार्ट टाइम स्पिनर्स का चुनाव किया.”

ये भी पढ़ें: IND vs PAK: मैदान पर मोहम्मद रिजवान की शर्मनाक हरकत, हर्षित राणा को दिया धक्का, गंभीर का ऐसा था रिएक्शन

पाकिस्तान की शर्मनाक हार से उनके क्रिकेट फैंस भी काफी आहत हैं और पीसीबी चीफ तक का इस्तीफा मांग रहे हैं. कई फैंस का कहना था कि भारत के सामने पाकिस्तान ने लड़ने का जज्बा भी दिखाया होता तो हमें सुकून मिलता लेकिन हमारी टीम ने इतना भी नहीं किया.

इन सिलेक्टर्स पर फूट रहा पूर्व क्रिकेटर्स का गुस्सा

बता दें कि इस वक्त पाकिस्तान की चयन समिति में अलीम दार, आकिब जावेद, असद शफीक, अजहर अली और हसन चीमा जैसे नाम हैं. लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम घोषित होने के बाद से ही ये लोग पूर्व क्रिकेटर्स और फैंस के निशाने पर रहे हैं. हालांकि, भारत से हार के बाद पाकिस्तान में भूचाल आना नई बात नहीं है और अबकी देखना है कि पूर्व क्रिकेटर्स और फैंस के गुस्से के बाद पीसीबी का अगला कदम क्या होता है. फिलहाल, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के मुकाबले पर पाक की नजरें होंगी. अगर न्यूजीलैंड ने यह मैच जीता तो मेजबान बिना तीसरे मुकाबले में उतरे ही चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो जाएंगे.

Exit mobile version