Vistaar NEWS

“क्या एमएस धोनी ने फ़ोन उठाया?”, पूर्व कप्तान के टीम इंडिया के मेंटर बनने की अफवाहों पर बोले मनोज तिवारी

Asia cup 2025

मनोज तिवारी

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की उल्टी गिनती शुरु हो चुकी है. अगले महीने 9 सितंबर से एशिया कप का एक्शन देखने को मिलेगा. इस कॉन्टीनेन्टल टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें तैयारियों में जुटी हुई हैं. इसी बीच पूर्व भारतीय खिलाड़ी मनोज तिवारी में मीडिया से बात करते हुए एशिया कप 2025 को बहिष्कार करने की बात कही है. इसके साथ उन्होंने पूर्व कप्तान एमएस धोनी के टी20 वर्ल्ड कप 2025 के लिए टीम इंडिया के मेंटर बनने की अफवाह पर बात की है.

क्या उन्होंने फ़ोन उठाया?

पूर्व कप्तान एमएस धोनी के टीम इंडिया के मेंटर बनाए जाने की अफवाओं को लेकर मनोज तिवारी ने कहा, “…क्या उन्होंने फ़ोन उठाया? क्योंकि उनसे फ़ोन पर संपर्क करना मुश्किल है… पहली बात तो ये है कि वो इस भूमिका को स्वीकार करेंगे या नहीं… एक कप्तान और खिलाड़ी के तौर पर उनका अनुभव काफ़ी काम आएगा, क्योंकि आज जो नए खिलाड़ी उभर रहे हैं और भारतीय टीम के स्टार बन रहे हैं, वो उन्हें काफ़ी सम्मान देते हैं. एमएस धोनी और गौतम गंभीर की जोड़ी भी देखने लायक होगी…”

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2025 के मुकाबलों का समय बदला, अब इतने बजे होगा भारत और पाक का मुकाबला

एशिया कप का बहिष्कार कर रहा हूँ

मनोज तिवारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “मैं एशिया कप का बहिष्कार कर रहा हूँ. मैं इसे देखना नहीं चाहूँगा… मेरी समझ से परे है कि इस संदर्भ में कोई खेलों का आनंद कैसे ले सकता है. पहलगाम जैसी घटना के बाद… ज़ाहिर है, बीसीसीआई को इस पर विचार करना चाहिए. खेल भावना एक तरफ़ है, और जो सही है वो दूसरी तरफ़… जब हमें पता है कि आतंकवादी पाकिस्तान से आ रहे हैं और उनकी सरकार इसे रोकने की कोई कोशिश नहीं करती…”

Exit mobile version