IND vs PAK: एशिया कप 2025 में कल भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर-4 का मुकाबला खेला गया. जिसमें भारतीय टीम ने आसानी से 6 विकेट से जीत हासिल की. इस मैच के दौरान एख बार फिर पाकिस्तानी खिलाड़ी ने शर्मनाक हरकत की है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान के ओपनर साहिबजादा फरहान ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 58 रन की पारी खेली. लेकिन फरहान ने अपने अर्धशतक के बाद बेशर्मी दिखाते हुए बल्ले को एक बंदूक की तरह दिखाते हुए सेलिब्रेशन किया. इस तरह के जश्न के बाद सोचने वाली बात यह है कि वे किस ओर इशारा कर रहे थे.
जश्न पर शुरु हुए विवाद
साहिबजादा फरहान ने फिफ्टी के बाद गन सेलिब्रेशन किया. फरहान अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. लेकिन इस पारी में उसे कुल दो बार जीवनदान मिला था. फिर भी उनके सेलिब्रेशन से ऐसा लगा कि जानें कितनी दमदार पारी खेली है. उनके इस सेलिब्रेशन को लेकर सोशल मीडिया पर भी विवाद शुरु हो गया है. लोग सवाल उठा रहे हैं कि फरहान अपने सेलिब्रेशन के साथ किस पर निशाना साछ रहे हैं. साथ ही इस तरह का सेलिब्रेशन खेल भावनाओं को भा आहत करने वाला है.
Shameful! Look at what Sahibzada Farhan is portraying.This is not cricket, this is the true face of a terror nation. #INDvPAK
— ADV. ASHUTOSH J. DUBEY 🇮🇳 (@AdvAshutoshBJP) September 21, 2025
pic.twitter.com/0mv27mAzTP
यह भी पढ़ें: IND vs PAK: भारत ने एशिया कप में दूसरी बार पाकिस्तान को पटका, अभिषेक-गिल के तूफान में उड़े पाक गेंदबाज
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): सईम अयूब, साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद
भारत (प्लेइंग इलेवन): अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (सी), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (डब्ल्यू), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, एक्सर पटेल, जसप्रित बुमरा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती
