Ashwin: साल 2024 क्रिकेट के कई दिग्गज खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया. इनमें ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के कई दिग्गज शामिल हैं. 9 भारतीय खिलाड़ियों ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया. आइए एक नजर डालते हैं 2024 में रिटायर हुए कुछ दिग्गज खिलाड़ियों पर…
डेविड वार्नर
ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ओपनर डेविड वार्नर ने साल की शुरुआत में ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. वार्नर ने अपने इंटरनेशनल करियर में 49 शतकों के साथ कुल 18995 रन बनाए. वे ऑस्ट्रेलिया की 2015, 2021 और 2023 वर्ल्ड कप विनिंग टीम की भी हिस्सा रहे.
टिम साउथी
न्यूजीलैंड के दिग्गज गेंदबाज टिम साउथी ने हाल ही में खत्म हुई इंग्लैंड सीरीज से इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. साउथी ने अपने इंटरनेशनल करियर में 766 विकेट लिए हैं और बल्ले से टेस्ट क्रिकेट में 98 छक्के जड़े हैं. वे 2021 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंशिप जीतने वाली न्यूजीलैंड टीम का हिस्सा थे.
जेम्स एंडरशन
इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरशन ने इस साल जुलाई में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. एंडरशन ने अपने 22 साल लंबे इंटरनेशनल करियर में कुल 991 विकेट लिए है. इंटरनेशनल क्रिकेट में एंडरशन के नाम कई रिकॉर्ड हैं.
दिनेश कार्तिक
टीम इंडिया के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने 1 जून को अपने जन्मदिन पर क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की. उनके इस फैसले ने फैन्स को हैरान कर दिया. 38 वर्षीय कार्तिक ने अपने करियर में कई अहम पारियां खेलीं और भारतीय क्रिकेट को कई यादगार क्षण दिए.
शिखर धवन
भारतीय क्रिकेट को बड़ा झटका लगा, जब शिखर धवन ने 24 अगस्त को इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट से संन्यास ले लिया. धवन ने अपने करियर में कई बड़े टूर्नामेंट्स में भारत का प्रतिनिधित्व किया और 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम का हिस्सा भी रहे.
यह भी पढ़ें: मेलबॉर्न एयरपोर्ट पर अचानक भड़क गए Virat Kohli, जानें पत्रकार के साथ क्यों हुआ विवाद
रविचंद्रन अश्विन
साल का सबसे बड़ा और आखिरी झटका रविचंद्रन अश्विन ने दिया. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान गाबा टेस्ट के ड्रॉ होने के तुरंत बाद अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया. अश्विन के जाने से भारतीय स्पिन विभाग में एक बड़ा खालीपन आ गया है.