Vistaar NEWS

चैंपियंस ट्रॉफी से लेकर सिडनी तक… जब Ashwin बने थे भारतीय टीम के लिए मैच विनर 

R Ashwin

आर अश्विन

Ashwin: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट के ड्रॉ होने के बाद अश्विन ने इस बात की घोषणा कर दी. अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए सभी फॉर्मेटों में कुल 765 विकेट निकाले है. वे अनिल कुंबले के बाद भारत के सबसे सफल गेंदबाज हैं.

संन्यास का ऐलान करते हुए अश्विन ने कहा, “यह इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में मेरा आखिरी दिन है. मेरे अंदर अब भी क्रिकेट बाकी हैं, लेकिन मेरी वो स्किल्स अब क्लब-लेवल क्रिकेट में देखने को मिलेंगी. यह भारतीय क्रिकेट टीम में मेरा आखिरी दिन है और मुझे इस लंबे सफर में बहुत मजा आया.” अश्विन पिछले एक दशक में भारतीय टीम के लिए मैच विनर खिलाड़ी रहे हैं. उन्होंने कई मैचों में बल्ले और गेंद से अहम योगदान दिए हैं.

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2013

भारतीय टीम ने 2013 में दूसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी. फाइनल मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड को 130 रनों का लक्ष्य दिया था. इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए आखिरी ओवर में 14 रनों की जरुरत थी. आखिरी ओवर फेंकने आए अश्विन ने मात्र 9 रन खर्चे और भारतीय टीम ने ये मैच 5 रन से जीत लिया.

बांग्लादेश दौरा 2022

2022 में बांग्लादेश के दौरे पर गई भी. भारतीय टीम को तीसरे टेस्ट को जीत के लिए 145 रन चाहिए थे. भारत के 74 रन पर 7 विकेट गिर चुके थे. तब अश्विन ने नाबाद 42 रन की पारी खेली और भारत को ये मैच 3 विकेट से जिता दिया.

न्यूजीलैंड का भारत दौरा 2016

2016 में भारत और न्यूजीलैंड सीरीज के आखिरी टेस्ट में अश्विन ने पहली पारी में 6 और दूसरी पारी में 7 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया था. भारत ने ये मैच 321 रनों से जीता था. अश्विन इस मैच में मैन ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज बने थे.

बांग्लादेश का भारत दौरा 2024

सितंबर 2024 में चेन्नई के चेपॉक में खेले गए इस टेस्ट मैच में अश्विन ने 113 रनों की शतकीय पारी खेली थी. वहीं गेंदबाजी करते हुए दूसरी पारी में 6 विकेट झटके थे. भारत ने ये मैच 280 रनों के बड़े अंतर से जीती था. अश्विन इस मैच में मैन ऑफ द मैच रहे थे.

यह भी पढ़ें: “…लगातार हो रही बेइज्जती के चलते लिया संन्यास”, Ravi Ashwin के रिटायरमेंट पर पिता का बड़ा दावा

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2021

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2021 लंबे समय तक याद रखी जाएगी. जिस तरह का खेल युवा भारतीय टीम ने दिखाया और सीरीज अपने नाम की थी. अश्विन ने सिडनी टेस्ट ड्रॉ कराने में अहम भूमिका निभाई थी. चोटिल होने का बाद अश्विन क्रीज पर डटे रहे और हनुमा विहारी के साथ बल्लेबादजी करते हुए मैच ड्रॉ करा दिया.

Exit mobile version