Jasprit Bumrah: चैंपिंयस ट्रॉफी 2025 का काउंटडाउन शुरु हो चुका है, इस इवेंट में हिस्सा लेने वाली सारी टीमें इसकी तैयारियों में लगी हुई हैं. सभी 8 टीमों ने अपनी फाइनल टीमों के ऐलान कर दिया है. कई बड़े नाम इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होंगे. ज्यादातर टीमों पर चोट के बादल छाए हुए हैं. भारतीय टीम के मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के साथ ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस भी चोट के चलते बाहर हो गए हैं.
बुमराह के बिना भारत की मुश्किल बढ़ीं
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के चलते भारतीय टीम ने बाहर हो गए हैं. बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई वनडे सारीज में भी भारतीय टीम का हिस्सी नहीं थी. उनकी जगह युवा हर्षित राणा को टीम में शामिल किया गया है. बुमराह के ना होने से भारतीय गेंदबाजी कमजोर हो गई है. वे 2024 टी20 वर्ल्ड कप और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मैन ऑफ द सीरीज रहे थे.
ऑस्ट्रेलिया है सबसे कमजोर
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले सबसे ज्यादा नुकसान वर्ल्ड चैंपियम ऑस्ट्रेलिया को हुआ है. कंगारू टीम के 5 स्टार खिलाड़ी टीम से बाहर हो गए हैं. कप्तान पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिचेल मार्श चोट के चलते टीम से बाहर हो गए हैं. वहीं मिचेल स्टार्क पर्सनल कारणों के चलते टीम से बाहर हैं. चैंपिंयस ट्रॉफी से टीक पहले स्टार ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया.
ये खिलाड़ी भी हुए बाहर
साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिच नोर्किया पीठ की चोट के चलते बाहर हो गए हैं. इंग्लैंड के युवा ऑलराउंडर जेकब बेथेल भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान हेम्स-स्ट्रिंग में चोट के चलते बाहर हो गए हैं.
यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025 के लिए ICC ने किया प्राइज मनी का ऐलान, जानिए आईपीएल में कितना मिलता है पैसा
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और वॉशिंगटन सुंदर.
रिजर्व: यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज और शिवम दुबे.
चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम का शेड्यूल
20 फरवरी- बांग्लादेश, दुबई
23 फरवरी- पाकिस्तान, दुबई
2 मार्च- न्यूजीलैंड, दुबई
