Vistaar NEWS

IND vs NZ: क्या वाकई इंदौर में लगे ‘गंभीर हाय-हाय’ के नारे? जानें विराट कोहली के वायरल रिएक्शन की सच्चाई

Virat Kohli

विराट कोहली

IND vs NZ: न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार वनडे सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया है, लेकिन इस ऐतिहासिक हार से ज्यादा चर्चा स्टेडियम में हुई ‘नारेबाजी’ की हो रही है. सोशल मीडिया पर वायरल क्लिप्स में दावा किया जा रहा है कि इंदौर के फैंस ने हार से झल्लाकर हेड कोच गौतम गंभीर के खिलाफ अपमानजनक नारे लगाए और विराट कोहली भड़के हुए फैंस को शांत कराते नजर आ रहे थे.

क्या है वायरल वीडियो में?

वायरल हो रहे वीडियो में भारतीय टीम के खिलाड़ी और कोच गौतम गंभीर मैदान पर खड़े नजर आ रहे हैं. इसी दौरान बैकग्राउंड में दर्शकों की तरफ से “गौतम गंभीर हाय-हाय” के तेज नारे सुनाई दे रहे हैं. वीडियो में विराट कोहली का चेहरा भी दिखाई दे रहा है, जो इन नारों को सुनकर काफी हैरान और परेशान नजर आ रहे हैं. कुछ रिपोर्ट्स का दावा है कि कोहली ने फैंस की तरफ इशारा करके उन्हें चुप रहने को भी कहा.

क्या है वीडियो की सच्चाई?

इंटरनेट पर चल रहा इस वीडियो में आ रही आवाज किसी दूसरे वीडियो की है. कई फैक्ट-चेक रिपोर्ट्स के अनुसार, इस वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है. वीडियो में जो ‘हाय-हाय’ के नारे सुनाई दे रहे हैं, वे असल में पुराने हैं. बताया जा रहा है कि यह ऑडियो नवंबर 2024 में हुए भारत-साउथ अफ्रीका गुवाहाटी टेस्ट के दौरान का है, जिसे चालाकी से इंदौर के दृश्यों के ऊपर लगा दिया गया है.

यह भी पढ़ें: Saina Nehwal Retirement: “अब शरीर साथ नहीं दे रहा…”, साइना नेहवाल ने किया संन्यास का ऐलान, लंबे समय से कोर्ट से थीं दूर

फैंस आखिर गंभीर से क्यों हैं नाराज?

भले ही वीडियो एडिटेड हो, लेकिन इसमें कोई दो राय नहीं कि गौतम गंभीर इस समय फैंस के निशाने पर हैं. इसके पीछे मुख्य वजहें ये हैं. 37 साल में पहली बार न्यूजीलैंड ने भारत में वनडे सीरीज जीती है. स्टार गेंदबाज अर्शदीप सिंह को पहले दो मैचों से बाहर रखना और प्रसिद्ध कृष्णा या हर्षित राणा को तरजीह देना फैंस को रास नहीं आया. पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 0-3 से हार और अब वनडे में पराजय ने गंभीर की कोचिंग शैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Exit mobile version