Vistaar NEWS

“आप मुझे नहीं बताएंगे कि मुझे क्या करना है”, पांचवें टेस्ट से पहले ग्रॉउड स्टाफ पर भड़के भारतीय हेड कोच

Gautam Gambhir

गौतम गंभीर और ली फोर्टिस के बीच हुई बहस

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जारी 5 मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट लंडन के ओवल में 31 जुलाई से खेला जाएगा. मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ रहने के बाद सीरीज में फिलहाल इंग्लैंड के पास 2-1 की बढ़त है. टीम इंडिया आखिरी टेस्ट की तैयारियों के लिए लंडन पहुंच चुकी है. आज ओवल के मैदान पर भारतीय टीम प्रैक्टिस के लिए पहुंची. जहां भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर और ग्रांउड स्टाफ के बीच बहस हो गई.

कोच गंभीर को आया गुस्सा

गुरुवार से शुरू हो रहे सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर और लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर मुख्य क्यूरेटर ली फोर्टिस के बीच बहस हो गई. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच पिच को इस्तेमाल करने को लेकर हुई. फोर्टिस ने टीम को पिच पर निशान न लगाने को लेकर कुछ कहा. जिस पर गंभीर भड़के गए. उन्होंने फोर्टिस से साफ कहा आप मुझे नहीं बताएंगे कि मुझे क्या करना है.

इस विवाद को लेकर मुख्य क्यूरेटर ली फोर्टिस ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “आने वाला मैच बहुत बड़ा है. गौतम गंभीर से खुश रहना या न रहना मेरा काम नहीं है. मैं आज से पहले उससे कभी नहीं मिला. आपने देखा कि आज सुबह वह कैसा था. कोई बात नहीं, मैं ठीक हूँ. हमारे पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है…”

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: ड्रॉ रहने के बाद भी मैनचेस्टर टेस्ट रहा ऐतिहासिक, दोनों टीमों ने बनाए बड़े रिकॉर्ड

आखिरी टेस्ट के लिए दोनों टीमें

इंग्लैंड: बेन स्टोक्स (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, जैक क्रॉली, लियाम डॉसन, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग और क्रिस वोक्स

भारत: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, नारायण जगदीशन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, कुलदीप यादव, अंशुल कम्बोज, अर्शदीप सिंह.

Exit mobile version