Vistaar NEWS

“एवरेज और आंकड़े नहीं, इम्पैक्ट देखते हैं…” रोहित के रिटायरमेंट के सवाल पर भड़के गौतम गंभीर

gautam Gambhir

गौतम गंभीर

IND vs AUS: दुबई में खेले गए भारत और ऑस्ट्रेलिया के सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की और फाइनल में पहुंच गई है. भारत ने 265 रनों का आसानी से पीछा करते हुए 4 विकेट से मैच जीत लिया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये भारत की 2011 के बाद आईसीसी नॉकआउट में पहली जीत है. इसके साथ ही भारत लगातार तीसरे चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में पहुंच गया है. इस जीत के बाद हेड कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए. जहां उनसे कप्तान रोहित शर्मा को लेकर एक सवाल पूछा गया जिस पर गंभीर भड़क गए.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गंभीर से रोहित शर्मा के संन्यास को लेकर सवाल किया गया. इस सवाल पर कोच भड़क गए. गंभार ने कहा कि रोहित शानदार खिलाड़ी हैं. आप उनके टैंपों को देखिए, वे टीम के सभी खिलाड़ियों को एक मैसेज पहुंचाते है. रोहित टीम पर बड़ा इम्पैक्ट छोड़ते हैं. एक टीम के तौर पर हम एवरेज और आंकड़ो की बजाए इम्पैक्ट देखते हैं.

दूबई में टीम इंडिया को मिला फायदा

हेड कोच गंभीर ने दुबई में भारतीय टीम को मिल रहे फायदे के दाबों पर उठ रहे सवालों पर कहा कि यह स्टेडियम हमारे लिए भी उतना नया है जितमा दूसरी टीमों के लिए है. इस स्टेडियम में बहुत ही कम टूर्मानेंट हुए हैं. बता दें कि भारतीय टीम ने हाइब्रिड मॉडल के तहत सभी मैच दुबई में खेले हैं. इसी बात को लेकर सवाल उठ रहे हैं.

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: ‘अब तो फाइनल भी पाकिस्तान में नहीं होगा…’ सेमीफाइनल में भारत की जीत के बाद सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

Exit mobile version